डीएनए हिंदी: कहीं भी जाना हो तो अब लोग रास्ता पूछते नहीं हैं, सीधा गूगल मैप ऑन कर लेते हैं. इसकी मदद से ट्रैफिक से तो बचाव हो ही जाता है, टोल टैक्स बचाने में भी मदद मिल सकती है. अगर अब तक आपको इस फीचर के बारे में पता नहीं है तो इसे जानना और भी जरूरी है.

क्या है गूगल मैप्स का यह फीचर
गूगल मैप का इस्तेमाल करने के लिए आप अपनी करंट लोकेशन और डेस्टिनेशन डालते हैं. ऐसा करने पर गूगल मैप आपको कम समय वाला रूट दिखा देता है. इस रूट में हाईवे और टोल टैक्स भी शामिल हो सकते हैं. टोल वाले रास्ते पर जाएंगे तो टोल भरना भी भड़ेगा ऐसे में आप गूगल मैप में थोड़ी-सी सेटिंग करके इससे बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi में अब फ्री चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, 1 जून से इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

टोल टैक्स बचाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले गूगल मैप्स में वह लोकेशन सर्च करें जहां आपको जाना है.

2. अब नीचे दिए गए Direction ऑप्शन पर टैप करें.

3. अब मैप्स आपको मंजिल तक पहुंचने का सबसे फास्ट रूट सजेस्ट करेगा.

4. यहां आपको दाईं तरफ दिए गए तीन-डॉट मेन्यू ... पर टैप करना है.

5. अब सबसे ऊपर दिए गए Route Options पर टैप करें.

6. यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इसमें से Avoid Tolls को ऑन कर लें.

7. अब गूगल मैप्स आपको वह रूट दिखाएगा, जिस पर टोल प्लाजा न आते हों. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी भी हैं इस Pondman के मुरीद, इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर बना रहा है तालाब

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
know the ways to use Google Maps and save toll tax
Short Title
Google Maps का ऐसे करें इस्तेमाल और बचाएं Toll Tax, ये हैं 7 आसान स्टेप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Maps
Caption

Google Maps

Date updated
Date published
Home Title

Google Maps का ऐसे करें इस्तेमाल और बचाएं Toll Tax, ये हैं 7 आसान स्टेप्स