डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ का फर्जी अधिकारी बन जम्मू कश्मीर में सरकारी सुविधाओं का मजा ले रहे किरण पटेल की गिरफ्तारी के बाद उसे एक और बड़ा झटका लगा है. किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को भी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि मालिनी और किरण पटेल ने शहर के पॉश इलाके में बंगला हड़प लिया था जिसको लेकर अब क्राइम ब्रांच ने एक्शन लिया है.
जानकारी के मुताबिक किरण और मालिनी ने अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति की कोठी पर कब्जा जमाया हुआ था जिसको लेकर दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके चलते क्राइम ब्रांच ने मालिनी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.
मानहानि केस में उद्धव ठाकरे, संजय राउत और आदित्य ठाकरे को दिल्ली हाई कोर्ट का समन
Accused is from Gujarat, as per his family's statement, police allege that he posed as a High Official & trespassed in the state. He also visited vulnerable places where a common man can not go. How come he managed the protocols?: Alleged conman Kiran Patel's advocate Rehan Gohar pic.twitter.com/RKN2XLgu0M
— ANI (@ANI) March 17, 2023
गौरतलब है कि किरण पटेल ने खुद को PMO में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताते हुए जम्मू-कश्मीर में सरकारी पैसे पर खूब ऐश की थी. किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर के दौरे पर था और सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा था. उसने सेना से लेकर सभी सरकारी अधिकारियों को चकमा दिया था.
बता दें कि किरण पटेल LoC के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक गया था. यहां पर उसने सरकारी मेहमान नवाजी का मजा लूटा था. जानकारी के मुताबिक उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और एक लग्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था. महाठग ने स्वयं को PMO का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
फर्जी PMO अधिकारी बनकर घूमने वाले किरण पटेल की पत्नी भी गिरफ्तार, पति की तरह किया फर्जीवाड़ा