डीएनए हिंदी: Uttarakhand News- नए प्रेमी के जिंदगी में आने पर पुरानी प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए एक प्रेमिका ने ऐसा कदम उठा दिया, जिसे सुनकर भी आपकी रूह कांप जाएगी. प्रेमिका ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को King Cobra सांप से डंसवाकर मौत के घाट उतार दिया. मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर का है. पोस्टमार्टम में सांप के काटने की बात सामने आने पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद जांच में मिले सबूतों ने सारा केस ही साफ कर दिया. पुलिस ने हत्या के लिए सांप लाने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस पूरी साजिश में शामिल प्रेमिका व चार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
कार में मिली थी कारोबारी की बॉडी
नैनीताल जिला पुलिस के मुताबिक, अंकित चौहान नाम के एक कारोबारी का शव शनिवार को सड़क किनारे कार में मिला था. शव के साथ कार हल्द्वानी के तीनपानी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हुई थी. पुलिस ने अंकित की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में दोनों पैर में सांप के डंसने के निशान मिले और इसे ही मौत का कारण बताया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने दो अलग-अलग पैर में सर्पदंश को असामान्य बताया, क्योंकि सांप हमेशा एक ही जगह काटता है. इसके बाद पुलिस को इस मामले में हत्या का शक हुआ और जांच शुरू की गई.
जांच में सामने आए एक्स-गर्लफ्रेंड से जुड़े सबूत
पुलिस जांच में कुछ ऐसे सबूत सामने आए, जिससे अंकित की एक्स-गर्लफ्रेंड माही आर्या की तरफ शक की सुई घूमने लगी. अंकित की बहन ने भी पुलिस के सामने बताया कि माही और उसका मौजूदा बॉयफ्रेंड उसके भाई को ब्लैकमेल कर रहे थे. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो हत्या के दिन अंकित के माही के घर जाने के सबूत मिल गए. माही का कॉल डिटेल में एक सपेरे रमेशनाथ का भी नंबर मिला. इससे शक और ज्यादा बढ़ गया.
सपेरे को किया गिरफ्तार को खुल गई पूरी कहानी
पुलिस ने सपेरे रमेशनाथ को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बता दी. रमेशनाथ ने बताया कि वह माही की कुंडली में कालसर्प दोष होने के कारण उसके घर पिछले 7-8 महीने से पूजा करने के लिए जाता है. कुछ दिन पहले माही और दीप कांडपाल ने उससे अंकित को सांप से डंसवाकर मारने के लिए कहा. पहले उसने मना किया, लेकिन बाद में उन लोगों के बीच 10,000 रुपये में यह डील हो गई. रमेशनाथ के मुताबिक, वह जंगल से कोबरा सांप पकड़कर लाया और 14 जुलाई शनिवार को माही के घर में छिप गया.
एक बार डंसने पर नहीं मरा अंकित तो माही ने दोबारा डंसवाया
रमेशनाथ के मुताबिक, अंकित के घर आने पर माही ने उसे नींद की गोलियां डालकर शराब पिलाई. इससे अंकित बेहोश हो गया. इसके बाद माही के नौकर-नौकरानी ने उसके हाथ-पैर पकड़े और उसने कोबरा सांप से डंसवा दिया. एक बार डंसने पर अंकित की मौत नहीं हुई. इस पर माही ने रमेशनाथ से उसे दोबारा डंसवाकर मौत पक्की करने के लिए कहा. अंकित की मौत होने पर माही और दीप उसकी बॉडी को कार में रखकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ आए.
क्राइम पेट्रोल देखकर की थी प्लानिंग
रमेशनाथ ने पुलिस को यह भी बताया कि माही ने हत्या की पूरी प्लानिंग अपराध से जुड़ी घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल को देखकर की थी. क्राइम पेट्रोल पर ऐसे ही दो मामलों पर रिपोर्ट दिखाई गई थी. इनमें एक केस केरल का था, जबकि हत्या का दूसरा केस राजस्थान का था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Crime Murder (Representational Photo)
Crime Petrol देखकर King Cobra से डंसवाया, प्रेमिका ने ऐसे मारा पूर्व प्रेमी