राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में शिवरात्रि (Shivratri) पर भगवान शिव (Lord Shiva) की बारात निकालते वक्त बड़ा हादसा हुआ है. शिव बारात निकालते वक्त अचानक करंट लगने की वजह से 14 बच्चे घायल हो गए हैं. 

घायल बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि अगर जरूरत पड़े तो उन्हें तत्काल रेफर किया जाए.

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने घटना पर दुख जताया है. बीजेपी सांसद बिरला ने डॉक्टरों को घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

क्यों हुआ है हादसा?
जैसे ही शिव बारात सगतपुरा स्थित काली बस्ती से गुजरी, करंट लगा. कुछ बच्चे बड़ा धर्म पताका लहरा रहे थे, तभी उनका झंडा हाईटेंशन लाइन से जा टकराया. जमीन पर पानी फैला हुआ था. इसी वजह से करंट लगा और बच्चे झुलस गए.

कोटा हादसे पर क्या बोले हीरालाल नागर?
राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है. 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और एक 100% जल गया है. हर संभव उपचार प्रदान करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है कि ऐसा कैसे हुआ है किसकी लापरवाही रही है.'


यह भी पढ़ें- National Creators Award: PM मोदी के हाथों कौन-कौन हुआ सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की घटना पर नजर
जैसे ही करंट लगा, 14 बच्चे धड़ाधड़ गिरने लगे. हर तरफ चीख पुकार मच गई. बच्चे करंट की वजह से झुलस गए हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की भी हादसे पर नजर है. उन्होंने खुद अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Kids Get Current Shock During Shiv Barat on Mahashivratri 2024 Rajasthan
Short Title
शिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, करंट की वजह से 14 बच्चे झुलसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
करंट लगने के बाद घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Caption

करंट लगने के बाद घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Date updated
Date published
Home Title

शिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, करंट की वजह से 14 बच्चे झुलसे
 

Word Count
396
Author Type
Author