डीएनए हिंदीः आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा (RRB-NTPC Exam) को लेकर विवाद बढ़ने के बाद छात्र संगठनों ने शुक्रवार यानी आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है. सुबह से ही बिहार के अलग-अलग जिलों में छात्रों की भीड़ सड़कों पर देखी जा रही है. इस बीच पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने छात्रों से प्रदर्शन में शामिल ना होने की अपील की है. 
 
छात्रों के जोड़े हाथ
खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की. वीडियो में उन्होंने कहा कि 'हम आखिरी सांस तक स्टूडेंट के साथ हैं. हम बाजी लगा देंगे अपनी जान की जब-जब बात आएगी हिंदुस्तान की. बात हिंदुस्तान की है और हम हाथ जोड़ते हैं कि कोई भी स्टूडेंट प्रोटेस्ट में भाग ना ले. हर टीचर से अपील है कि अपने स्टूडेंट को समझाएं कि वो प्रोटेस्ट में भाग ना ले, वरना स्टूडेंट की आड़ में उपद्रवी तोड़फोड़ करेंगे और स्टूडेंट बदनाम होंगे.'

यह भी पढ़ेंः RRB-NTPC एग्जाम को लेकर Bihar Bandh आज, महागठबंधन ने दिया प्रदर्शनकारियों को समर्थन

छात्रों की मांग से सहमत हैं रेलमंत्री : खान सर
वीडियो में खान सर ने कहा कि सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है. आपकी सारी मांगों को हमने रखा है और हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा. अभी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का वीडियो आया है. उन्होंने कहा कि मैंने रेलमंत्री से बात की है, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं. रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे. नंबर रिपीट नहीं होंगे. 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा.'

खान सर समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज 
24 जनवरी को राजेंद्रनगर ट्रैक को जाम करने और उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के दौरान 4 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो फुटेज भी प्राप्त किए हैं. इस मामले में खान सर समेत 6 कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.  

यह भी पढ़ेंः जानें- क्या है पटना वाले Khan Sir से जुड़ा पूरा मामला, कैसे शुरू हुआ आंदोलन?

Url Title
khan sir share new video says do not join bihar bandh protest 
Short Title
Khar Sir का नया वीडियो आया सामने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khan Sir (File Photo)
Caption

Khan Sir (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Khar Sir का नया वीडियो आया सामने, RRB-NTPC परीक्षा विवाद पर छात्रों से बोले- हाथ जोड़ते हैं...