डीएनए हिंदी: देश में अब जानवरों की सुरक्षा पर सरकार ध्यान दे रही है. जानवरों की रक्षा के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. जंगलों में जानवारों के अवैध शिकार का सिलसिला थमा है. इंग्लैंड (England) के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने शिकारियों से जानवरों की रक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है.
केविन पीटरसन ने उम्मीद जताई है कि भारत के इस पहल से पूरी दुनिया सबक लेगी. केविन पीटरसन ने भारत में गैंडों के अवैध शिकार में आई गिरावट से जुड़ी एक रिपोर्ट पर पीएम की तारीफ की और शिकार रोकने में शामिल सभी लोगों को सलाम किया.
केविन पीटरसन ने एक रिपोर्ट ट्वीट करते हुए कहा, 'वाह. पीएम नरेंद्र मोदी और लोग जिन्होंने अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर जानवरों की रक्षा की. मैं कई लोगों से मिला हूं और आप सबका बहुत सम्मान करता हूं.'
Covid Vaccine: देश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज, रिमांडर भेज रही सरकार
Bravo, @narendramodi and bravo to all the men and women who sacrifice their lives in protecting the animals in India too. I’ve met lots of them and I respect you immensely! 🙏🏽 https://t.co/x4P0fZs5co
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 19, 2022
क्या बोले Assam के सीएम Himanta Biswa Sarma?
असम (Assam) के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पीटरसन के ट्वीट पर आभार जताया और कहा कि भारत ने शिकारियों को कड़ा संदेश भेजने के लिए राइनो हॉर्न के अब तक के सबसे बड़े भंडार को नष्ट कर दिया है. असम में दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की सबसे बड़ी आबादी है.
Thanks for the acknowledgment @KP24 . Inspired by Our PM @narendramodi we’ve launched aggressive programs to curb poaching. We’re proud to have burnt & destroyed a stockpile of Rhino horns, largest ever in world,on World Rhino Day to send a stern message to poachers & syndicate https://t.co/dzs5ipcGay
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 19, 2022
सीएम हिमंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर हम अवैध शिकार पर अंकुश लगाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं. शिकारियों और सिंडिकेट को कड़ा संदेश भेजने के लिए विश्व राइनो दिवस पर दुनिया में अब तक के सबसे बड़े राइनो हॉर्न के भंडार को जलाने और नष्ट करने पर हमें गर्व है.
जवाब में केविन पीटरसन ने कहा कि यह प्रेरणादायक है. काश अफ्रीका भी आपकी तरह इसका पालन करे.
Kevin Pietersen बना चुके हैं असम पर डॉक्यूमेंट्री
केविन पीटरसन ने 2020 में असम में नेशनल ज्योग्राफिक (National Geographic) चैनल के लिए 'सेव दिस राइनो' नाम से एक एक डॉक्यूमेंट्री भी शूट की है. यह राज्य की वाइल्ड लाइफ से जुड़ी बड़ी डॉक्युमेंट्री है. बीते साल असम सरकार ने 2,470 से ज्यादा गैंडों की सींग को जला दिया था. यह मिथक है कि गैंडे के अंग और सींग में जादुई शक्तियां हैं जिनमें कई औषधीय गुण हैं. केविन पीटरसन वन्य जीव संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर काम करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
कौन थे Narayan Guru जिनकी झांकी को लेकर सीएम Vijayan ने लिखा PM Modi को पत्र?
क्या है बच्चों के लिए Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन? जानें
- Log in to post comments
देश में थमा गैंडे के शिकार का सिलसिला, Kevin Pieter ने की PM Modi की तारीफ