Kerala Ragging Horror: नंगा किया, प्राइवेट पार्ट्स से जिम के डंबल लटकाए, ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास से चाकुओं की तरह गोदा और खून से लथपथ हालत में पिटाई की. यह फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि केरल के कोट्टायम जिले में गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर किया गया टॉर्चर है. नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों को रैगिंग के नाम पर एक या दो दिन नहीं पूरे तीन महीने तक यह जघन्य टॉर्चर झेलना पड़ा. मामला तब सामने आया, जब फर्स्ट ईयर नर्सिंग के तीन स्टूडेंट गांधीनगर पुलिस थाने पहुंच गए और अपने साथ हो रही घिनौनी रैगिंग की लिखित में शिकायत की. इसके बाद हंगामा मच गया है. पुलिस ने थर्ड ईयर के 5 स्टूटेंड्स को जूनियर स्टूडेंट्स के साथ महीनों तक मानसिक और फिजिकल क्रूरता दिखाने के आरोप में एंटी रैगिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. कॉलेज प्रबंधन ने भी आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.
नवंबर 2024 में शुरू हुई कथित रैगिंग
गांधीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत देने वाले फर्स्ट ईयर के तीनों छात्र तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में विस्तार से रैगिंग के नाम पर की गई घिनौनी हरकतों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रैगिंग के नाम पर यह हिंसक और जघन्य काम नवंबर, 2024 में शुरू किया गया था, जो तीन महीने से लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि रैगिंग के नाम पर सीनियर स्टूडेंट पहले उन्हें नंगा होने पर मजबूर करते थे. इसके बाद उनके प्राइवेट पार्ट्स से जिम में मांस-पेशी मजबूत करने में काम आने वाले भारी-भरकम डंबल लटका दिए जाते थे. इसके बाद ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास जैसी नुकीली चीजों से उनके शरीर पर चाकुओं की तरह गोदा जाता था.
कंपास से गोदकर घावों पर लगा देते थे जलन वाला लोशन
पीड़ित स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया कि कंपास से गोदने के बाद ही सीनियर छात्रों की क्रूरता नहीं थमती थी. इसके बाद उनके घावों पर जलन वाला लोशन लगाया जाता था, जिससे वे लोग पागलों की तरह चीखते थे तो सीनियर स्टूडेंट्स उनके मुंह में भी जबरन लोशन भर देते थे. इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल पर रिकॉर्ड किया जाता था. इसके बाद सीनियर उन्हें किसी से भी शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने और उनका एकेडमिक फ्यूचर खराब करने की धमकी देते थे.
पैसे की वसूली भी करते थे सीनियर स्टूडेंट्स
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीनियर स्टूडेंट रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर स्टूडेंट्स से जबरन पैसे की वसूली भी करते थे. पैसा देने से इंकार करने वाले को बुरी तरह पीटा जाता था. एक छात्र से जब यह शोषण बरदाश्त नहीं हुआ तो उसने अपने पिता को पूरी बात बता दी. उन्होंने ही तीनों छात्रों को पुलिस के पास जाकर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया, जिससे पूरा मामला सामने आ पाया है.
पांच छात्र लिए गए हैं हिरासत में
फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की शिकायत के आधार पर थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गांधीनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन सभी को पुलिस ने बुधवार दोपहर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.
कोच्चि के स्कूल में रैगिंग के कारण कर ली थी सुसाइड
केरल में रैगिंग का हालिया दिनों में दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले कोच्चि के एक स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली थी. मरने वाले स्टूडेंट की मां ने आरोप लगाया था कि स्कूल में दूसरे बच्चे उसके बेटे की रैगिंग कर रहे थे और उसके साथ दादागिरी दिखा रहे थे. इससे तनाव में आकर ही उसके बेटे ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस फिलहाल उस मामले में अभी जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kerala Police ने रैगिंग में दरिंदगी दिखाने के आरोप में इन 5 नर्सिंग स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है.
नंगा किया, प्राइवेट पार्ट से डंबल लटकाए, केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग, 5 स्टूडेंट गिरफ्तार