Kerala Football Accident: केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल मैच से पहले होने वाली आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा हो गया है. अरीकोड के पास सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले हादसा हुआ है. आतिशबाजी के दौरान चीनी पटाखें मिसफायर होने के कारण दर्शकों के स्टैंड में जा गिरे, जिससे वहां धमाकों के चलते दर्शक उनकी चपेट में आ गए. इसके चलते 25 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजी मावुर के बीच था फाइनल मैच
अरीकोड के थेरट्टम्मल में सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजी मावुर के बीच मुकाबला होना था. आयोजकों ने मैच शुरू होने से पहले आतिशबाजी का इंतजाम कर रखा था. इसी दौरान पटाखों का एक डिब्बा अचानक चिंगारी के पास गिर गया. इससे पटाखों में आग लग गई और वे अनियंत्रित होकर फटने लगे. इसी दौरान कुछ पटाखे दर्शकों के बीच जाकर गिर गए, जिससे वहां भगदड़ मच गई.
पटाखों की चिंगारी से झुलसने और भगदड़ के कारण घायल हुए लोग
पटाखों की चिंगारी की चपेट में आकर कुछ दर्शक झुलस गए. इससे भगदड़ मचने के कारण कई दर्शक कुचले गए. फाइनल मैच की व्यवस्था में लगी पुलिस ने तत्काल घायलों को रेस्क्यू कर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की संख्या करीब 25 बताई गई है. हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि DNA Hindi इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन कुछ विश्वसनीय हैंडल्स से अपलोड वीडियो में पटाखें दर्शक दीर्घा की तरफ आने पर भगदड़ मचती हुई दिखाई दे रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

केरल में फुटबॉल मैच से पहले मैदान में आतिशबाजी से बड़ा हादसा, 25 दर्शक झुलसे