डीएनए हिंदी: कुछ नेता ऐसे होते हैं जो कि आए दिन अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा आलोचनाओं का शिकार हो जाते हैं और इस सूची में एक नाम केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर का भी है जो कि कई बार अपने ही नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं. इस बार उन्होंने पार्टी लाइन का पालन नहीं किया तो केरल कांग्रेस अध्यक्ष  के सुधाकरन ने उन्हें पार्टी से  निकालने तक की धमकी दे दी है.

बैठक में नहीं शामिल हुए थरूर 

दरअसल, केरल में हाईस्पीड रेल प्रोजक्ट के विरोध को लेकर कांग्रेस और यूडीएफ सांसदों ने राज्य सरकार की परियोजना का विरोध किया था. इसको लेकर उन्होंने एक बैठक भी आयोजित की थी किन्तु इस बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर नहीं पहुंचे थे. शशि थरूर का कहना है कि उन्हें इस परियोजना को समझने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है, उसके बाद ही वो कुछ निर्णय ले सकेंगे. 

पार्टी लाइन का पालन करें थरूर

केरल कांग्रेस प्रमुख के.सुधाकरन को शशि थरूर का ये रवैया तनिक भी पसंद नहीं आया है. इसके चलते उन्होंने शशि थरूर को पार्टी से निकालने तक की धमकी दे दी है. सुधाकरन ने एक बातचीत के दौरान कहा, "वह पार्टी में केवल एक व्यक्ति हैं. अगर वह पार्टी लाइन का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर जाना होगा." 

रेल परियोजना से संबंधित विरोध की बैठक में न शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, "उन्हें राज्य सरकार की ओर से लागू की जा रही विवादास्पद हाई-स्पीड रेल परियोजना (High-Speed Rail Project) पर अध्ययन के लिए और समय चाहिए." सुधाकरन ने शशि थरूर के इस रवैए पर नाराजगी जताई है."

विजयन की तारीफ पड़ी महंगी

गौरतलब है कि हाल ही में एक शॉपिल मॉल के उद्घाटन के दौरान शशि थरूर ने  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि विजयन राज्य में निवेश को लेकर सकारात्मक कदम उठा रहे हैं. विजयन का यही बयान अब उन पर भारी पड़ रहा है क्योंकि आए दिन उन पर कांग्रेस का राज्य स्तर के नेता हमला बोल रहे हैं. इससे पहले भी 100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज के कार्यक्रम के दौरान भी थरूर द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करना काग्रेसियों को रास नहीं आया था. 

Url Title
kerala congress chief attacked shashi thoroor on party line
Short Title
विजयन की तारीफ थरूर को पड़ रही है भारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kerala congress chief attacked shashi thoroor on party line
Date updated
Date published