डीएनए हिंदीः केरल के अलप्पुझा जिले में रविवार को बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवास की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. रंजीत बीजेपी के पिछड़ा वर्ग (ओबोसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव थे. जिस समय उनकी हत्या की गई उनकी बेटी, पत्नी और मां सामने थी. पुलिस को इस मामले में बदले की भावना का शक है.
रंजीत के भाई अभिजीत के मुताबिक वो शांत प्रवृत्ति के थे. उन्हें ओबीसी मोर्चा की पहली बैठक में शामिल होना था. रंजीत पहले किसी भी आपराधिक मामले में शामिल नहीं रहे हैं लेकिन पिछले दिनों एसडीपीआई के एक राज्य स्तरीय नेता की हत्या हो गई. बदले के लिए किसी इसी स्तर के नेता की तलाश थी. माना जा रहा है कि बदले के लिए ही रंजीत की हत्या की गई है.
अभिजीत ने बताया कि हमलावरों ने पहले रंजीत के सिर में हथौड़ा मारा फिर धारदार हथियार से गला काट दिया. हमलावरों ने बेटी के सामने ही चेहरे पर कई वार किए. जिस समय हमला हुआ उससे थोड़ी देर पहले ही रंजीत बड़ी बेटी को ट्यूशन छोड़कर लौटे थे. हालांकि छोड़ी बेटी घटना के समय मौजूद थी. जब छोटी बेटी दौड़ती हुई पिता के पास आई तो हमलावरों ने उसे भी तलवार दिखाई.
- Log in to post comments