डीएनए हिंदीः दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार आज एसी सीएनसी बसों की सौगात देने जा रही है. 100 अत्याधुनिक एसी बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया जाएगा. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. नई बसों के शामिल होने के बाद क्लस्टर बसों की संख्या 3133 हो जाएंगी, जबकि दिल्ली में कुल बसों की संख्या बढ़कर 6893 होगी.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ट्वीट कर कहा, "दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं! सार्वजनिक परिवहन सेवा को सुदृढ़ करने की दिशा में दिल्ली सरकार का एक और महत्वपूर्ण क़दम. 14 जनवरी दोपहर 12 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे CCTV, पैनिक बटन, GPS आदि से लैस 100 AC CNG बसों का शुभारंभ राजघाट डिपो से करेंगे."
यह भी पढ़ेंः Makar Sankranti: एक करोड़ लोग आज कर रहे सूर्य नमस्कार, जापान से हुई शुरुआत
ये होंगी सुविधाएं
सभी बसें लो फ्लोर और सीएनजी युक्त होंगी. ये बसें बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगी. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा है कि नई बसें सही समय में यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.
फरवरी से दौड़ने लगेंगी ई बसें
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर दौड़ाने की तैयारी कर चुकी है. डीटीसी के बेड़े में 300 ई बसें शामिल की जाएंगी. पहले चरण में फरवरी में ई बसें यात्रियों की सेवा में लगाई जाएंगी. इसके बाद हर माह 50-50 बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा. शुरुआती दौर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने सुभाष प्लेस, बवाना, राजघाट और हसनपुर सहित चार बस डिपो को हाइब्रिड बस डिपो में तब्दील करने का लक्ष्य तय किया है.
- Log in to post comments
केजरीवाल आज देंगे 100 एसी बसों की सौगात, जानें क्या होगी खासियत