Kedarnath Non Hindus Entry Ban Row: उत्तराखंड के केदारनाध धाम में गैर-हिंदू धर्म के लोगों की एंट्री बैन की जाएगी. यह दावा केदारनाथ की भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने किया है. विधायक ने कहा है कि इसकी तैयारी चल रही है और जल्द ही यह बैन लागू कर दिया जाएगा. विधायक ने इसका कारण गैर हिंदुओं द्वारा केदारनाथ धाम पर आकर वहां की पवित्रता को ठेस पहुंचाना बताया है. उधर, भाजपा विधायक के इस दावे के बाद राज्य में सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस मुद्दे को लेकर BJP पर निशाना साधा है. रावत ने सवाल किया है कि बीजेपी के नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत पड़ गईं है.

स्थानीय लोगों के साथ बैठक में आया था प्रस्ताव
भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन करने का प्रस्ताव स्थानीय जनता ने दिया है. यह सुझाव उस बैठक में दिया गया, जो प्रदेश के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ हाल ही में की थी. इसी बैठक में सुझाव दिया गया है कि केदारनाथ धाम में गैर-हिंदू तत्व लगातार ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिससे धाम की बदनामी हो रही है. इसलिए ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

'मांस-मच्छी खाते हैं और शराब पीते हैं'
भाजपा विधायक का आरोप है कि गैर-हिंदू धर्म के लोग केदारनाथ धाम आकर मांस-मच्छी खाते हैं और शराब पीते हैं, जिससे धाम की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुंचती है. साथ ही हिंदुओं की भावनाएं भी आहत होती हैं. इसी कारण ऐसे तत्वों को चिह्नित करके उनकी एंट्री बैन करने की योजना बनाई जा रही है. 

हरीश रावत बोले-उत्तराखंड के हर धार में देवालय, कहां-कहां करोगे बैन 
भाजपा विधायक के दावे के बाद उत्तराखंड में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर तीखा तंज कसा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि उत्तराखंड की हर धार में देवालय और हर नदी घाड़ में शिवालय हैं. आप कहां-कहां एंट्री बैन करेंगे? उत्तराखंड शिव भूमि है. यहां पर ही नहीं पूरे देश में एकतरफ द्वारका और पुरी में भगवान विष्णु विराजमान हैं तो दूसरी तरफ रामेश्वरम और उत्तराखंड में केदारनाथ-बदरीनाथ हैं. ऐसे में ये संकीर्णता क्यों है? हरीश रावत ने भाजपा नेताओं पर सनसनीखेज बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया की कृपा से वे भी रातोंरात चर्चित हो रहे हैं, जिन्हें कोई जानता नहीं था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
kedarnath Entry Row non hindus entry ban in kedarnath bjp mla asha nautiyal announced preparations underway for ban because meat fish and alcohol by other religions read uttarakhand News
Short Title
हिंदू नहीं तो Kedarnath में होगी No Entry, क्यों किया Uttarakhand में BJP विधायक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kedarnath Dham
Date updated
Date published
Home Title

हिंदू नहीं तो केदारनाथ में होगी नो-एंट्री, क्यों किया उत्तराखंड में BJP विधायक ने ऐसा ऐलान

Word Count
443
Author Type
Author