डीएनए हिंदी: कर्नाटक में सरकारी अस्पताल की बदहाली का एक नमूना सामने आया है. यहां शिवमोगा के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक कुत्ता मैकगेन अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड से एक नवजात बच्चों को घसीटता और नोंचता हुआ बाहर ले आया. इस दौरान वॉर्ड में किसी का भी ध्यान कुत्ते पर नहीं गया. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने कुत्ते के मुंह में नवजात बच्चा देखा तो उसका पीछा किया. जानकारी के मुताबिक बच्ची की मौत हो गई थी.
कुत्ते के पीछे भागे सिक्योरिटी गार्ड्स ने बच्चे को कुत्ते के मुंह से छुड़वाया और उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल का कहना है कि बच्चे के मां बाप का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. डॉक्टर यह भी जांच रहे हैं कि बच्चे की मौत कुत्ते के काटने के पहले हुई थी या काटने के बाद उसने दम तोड़ा था.
यह भी पढ़ें- इंदौर के जिस मंदिर में 36 लोगों की गई जान, वहां चल गया बुलडोजर, जानिए वजह
मां बाप का अता-पता नहीं
इस मामले में मैकगेन जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस श्रीधर ने बताया कि फिलहाल इस बच्ची को जन्म देने वाली मां का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में डोड्डापेट थाने में शिकायत दर्ज की गई है. बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही उसके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- केरल: चलती ट्रेन में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, ट्रैक पर मिली तीन लोगों की लाश
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं कि आखिर वह बच्चा किसका है. इसके लिए अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए आसपास के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Karnataka Stray Dog in Hospital
सरकारी अस्पताल में पैदा हुए बच्चे को खींच ले गया कुत्ता, खस्ताहाल व्यवस्था की खुली पोल