डीएनए हिंदीः कर्नाटक के उडुपी में एक कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. उडुपी के बाद अब कुंडापुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. उडुपी से 40 किलोमीटर दूर कुंडापुर के एक कॉलेज में बुधवार को कुछ छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंची तो इसके जवाब में करीब 100 लड़कों ने केसरिया शॉल ओढ़कर इसका विरोध किया.
लड़कों के केसरिया शॉल ओढ़ कर पहुंचने से मामला गंभीर होता देख कुंडापुर विधायक हलादी श्रीनिवास शेट्टी ने कॉलेज के अधिकारियों और छात्रों के साथ बैठक की. बैठक में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई झुकने को राजी नहीं हुआ. छात्राओं के अभिभावकों का साफ कहना था कि लड़कियों को हिजाब पहनने का अधिकार है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्रों को एक समान वर्दी पहनने के नियम का पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः सर्दी का सितम अभी रहेगा जारी, इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी मुसीबत; IMD ने किया अलर्ट
हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
हिजाब पहनने का मामला कर्नाटक हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है. प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की एक छात्रा ने हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि उसे क्लासरूम के अंदर हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए. कोर्ट में छात्रा रेशम फारूक की तरफ से उनके भाई मुबारक फारूक ने याचिका दायर की है.
कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी हिजाब पहनने की इजाजत
दरअसल कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके बाद छात्राओं की ओर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि हिजाब पहनना छात्राओं का मौलिक अधिकार है और मौलिक अधिकार का जिक्र संविधान के आर्टिकल 14 और 25 में किया गया है.
- Log in to post comments

karnataka muslim girl student attend college with hijab 100 boys wear saffron shawls
Karnataka: हिजाब का जवाब केसरिया शॉल से, मुस्लिम छात्राओं के विरोध में 100 लड़कों ने ओढ़ा शॉल