डीएनए हिंदी: शादियों में लोग जीभरकर पैसे खर्च करते हैं. यह एक सामाजिक प्रदर्शन का जरिया भी बन जाता है. कई लोगों की आर्थिक स्थिति तक भी प्रभावित हो जाती है. कर्नाटक (Karnataka) के एक शख्स ने सोचा कि शादी के लिए तनाव नहीं लेना है. उसने पैसों के इंतजाम के लिए कुछ ऐसा काम किया कि अब वह शादी के मंडप में नहीं, जेल में है.
अपनी शादी में भारी रकम खर्च के करने की प्लानिंग के लिए शख्स ने बैंक लूटने की योजना बना डाली. दूल्हे ने पहले शादी का कुल खर्चा जोड़ा फिर यह तय किया कि अब बैंक लूटते हैं. बैंक में सेंध लगाने और नकदी हड़पने की पूरी प्लानिंग तब भारी पड़ गई जब सेहरे की जगह पुलिस ने हथकड़ी पहना दी.
दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे, एख शख्स मंकी कैप ( monkey cap) पहनकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हुबली स्थित कोपिक्कर ब्रांच में पहुंचा. बैंक में उस वक्त केवल एक कैशियर और मैनेजर ही थी. ब्रांच में चार से पांच ग्राहक भी मौजूद थे. चोर ने चाकू निकाला और खजांची की ओर इशारा किया कि उसके पास जो भी नकदी है बाहर निकाल दे. शख्स की धमकी से डरकर कैशियर ने चोर को 6.39 लाख रुपये दे दिए. जैसे ही शख्स को रकम मिली बैंक से बाहर भागा और सड़क के उस पार कूद गया.
नेक्रोफाइल से पीड़ित इस व्यक्ति ने 99 मृत महिलाओं के साथ किया रेप
लोगों की मदद से पकड़ा गया लुटेरा
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टाप और ग्राहक चोर के पीछे चोर-चोर चिल्लाते हुए भागने लगे लेकिन वह बैंक से देखते ही देखते ओझल हो गया. एक पुलिसकर्मी ने लोगों की आवाज सुनी तो चोर के पीछे भाग पड़ा. एक ट्रैफिक पुलिस को जब कुछ गड़बड़ी नजर आई तो वह भी चोर को पकड़ने के लिए भागने लगा. पुलिसकर्मियों को दौड़ते देखकर आसपास के लोग भी आगे आए और महज 10 से 15 मिनट में ही चोर को धर दबोचा.
आरोपी शख्स का नाम प्रवीण कुमार है. अगर सबकुछ उसके हिसाब से होता तो उसकी शादी धूम-धाम से हो चुकी होती. अब शादी नहीं उसे पुलिस कस्टडी में रहना पड़ रहा है. प्रवीण मैसूर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसकी शादी 21 जनवरी को होने वाली थी. वह हुबली खरीदारी के लिए आया था और एक स्थानीय होटल में ठहरा था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजयपुरा का रहने वाला है और पढ़ा लिखा है. परिवार का कहना है कि उसका व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है. कर्ज की वजह से परेशान होकर उसने ऐसा किया है. वहीं डीजी-आईजीपी प्रवीण सूद ने आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को 25,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-
Police File: ...यूपी का वह डॉन जिसने अपहरण को बना दिया था उद्योग
Kerala: मां से की मारपीट तो नाबालिग लड़कियों ने कर दी रिश्तेदार की हत्या
- Log in to post comments
Police File: ...जब अपनी शादी के लिए शख्स ने लूटा Bank, गिरफ्तारी के बाद टूटा दूल्हा बनने का सपना