Karnataka Gangrape: पूरा देश जब अपने आसपास की महिलाओं का सम्मान करने के लिए महिला दिवस की तैयारी में जुटा था, उसी समय कर्नाटक में इजरायल से घूमने आई महिला टूरिस्ट और उसकी भारतीय सहेली को हैवान अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया. यह दिल दहलाने वाली घटना कर्नाटक के मशहूर टूरिस्ट प्लेस हम्पी में हुई है, जिसे महिलाओं को माता मानने वाले भगवान हनुमान का जन्म स्थल माना जाता है. अपराधियों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप करने के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को भी नहर में फेंक दिया. शुक्रवार को हुई इस जघन्य घटना के दौरान नहर में फेंके गए युवकों में से एक का शव पुलिस ने शनिवार सुबह सनापुर झील से बरामद किया है. 

पुरुष टूरिस्ट्स को आरोपियों ने नहर में फेंका
हम्पी पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय इजरायली महिला टूरिस्ट अपने तीन पुरुष दोस्तों के साथ हम्पी घूमने आई है. तीनों पुरुष दोस्तों में से एक अमेरिका, एक महाराष्ट्र और एक ओडिशा निवासी था. चारों टूरिस्ट्स सनापुर झील के पास एक होमस्टे में ठहरे हुए हैं. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात वे 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका के साथ सनापुर झील के पास तुंगभद्रा नहर के किनारे बैठे हुए थे. करीब 11.30 बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल पर वहां तीन लोग पहुंचे. तीनों कन्नड़ और तेलुगू भाषा में बोल रहे थे. उन्होंने चारों टूरिस्ट्स से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश की तो तीनों ने मारपीट और गाली-गलौच करते हुए तीनों पुरुष टूरिस्ट्स को नहर में फेंक दिया.

इजरायली महिला और होमस्टे संचालिका से किया रेप
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक जब नहर से निकलने की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान तीनों हमलावरों ने महिलाओं के साथ बारी-बारी से रेप किया. तीन में से दो युवक नहर से बाहर निकल आए, लेकिन ओडिशा निवासी एक युवक लापता हो गया. लापता युवक का शव शनिवार सुबह सनापुर झील में से बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों महिलाओं और दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसआईटी को दी गई जांच
इस जघन्य अपराध का मुकदमा पीड़िता की तहरीर पर गंगावती रूरल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच के लिए SIT का गठन किया है. मुकदमे में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. 

क्यों पूरी दुनिया में मशहूर है हम्पी
कर्नाटक के ऐनेगुंडी इलाके में स्थित हम्पी के अंजेयनाद्री हिल्स को ही भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है. हनुमान जी की माता का नाम अंजना था. इसी कारण उन्हें अंजनेय भी कहते हैं और इसी कारण उनकी जन्मभूमि को अंजनेयाद्री (अंजना की पहाड़ी) कहा जाता है. यहां पूरी दुनिया से सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग घूमने आते हैं. हम्पी में अपराध बेहद कम होता है. इस कारण ऐसी जघन्य घटना को बेहद हैरानी से देखा जा रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Karnataka Gangrape Israeli woman tourist gangraped with indian woman friend in lord hanuman birthplace hampi attekers assaulted their friends also one died read karnataka news
Short Title
भगवान हनुमान जी की जन्मस्थली हम्पी में हैवानियत, इजरायली महिला समेत दो से गैंगरे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

भगवान हनुमान जी की जन्मस्थली हम्पी में हैवानियत, इजरायली महिला समेत दो से गैंगरेप, दोस्तों में से एक की हत्या

Word Count
482
Author Type
Author