डीएनए हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता और विधायक रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने रेप की घटनाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो तो इसका आनंद लेना चाहिए. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में ये टिप्पणी की है.

रमेश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो.'

साथी नेताओं ने उन्हें इस बात पर टोका नहीं बल्कि बयान पर ठहाके लगाए. कांग्रेस आलाकमान इस बेहूदे बयान पर चुप है. रमेश कुमार के खिलाफ पार्टी ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने भी इस बेहूदा बयान पर रमेश कुमार को कोई नसीहत नहीं दी है. 

सदन की चुप्पी सवालों के घेरे में
जब अध्यक्ष ने अपनी बात खत्म कर ली है तब रमेश कुमार जवाब में बोले- एक कहावत है..जब रेप को रोकना नामुमकिन हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. अध्यक्ष और सदन के सदस्यों ने रमेश कुमार के बयान पर आपत्ति भी नहीं जताई और हंसने लगे. अगर विधानसभा में सत्र के दौरान ऐसे बेहूदे बयान दिए जाते हैं तो ऐसी संस्था से सुरक्षा की उम्मीद किसे होगी.

Senior @INCKarnataka leader Ramesh Kumar at it again. "There is a saying. When rape is inevitable, lie back & enjoy it," Ramesh Kumar says as Speaker @kageri250 expresses helplessness in containing chaos in House. Ramesh Kumar, @kageri250 both laugh at the supposed "joke". pic.twitter.com/jHB2hXAP4T

कर्नाटक में चल रहा है विधानसभा का शीतकालीन सत्र

कर्नाटक में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. 16 दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी. किसानों के मुद्दे पर विधायक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Vishweshwar Hegde Kageri) से वक्त मांग रहे थे. विधायकों की मांग पर अध्यक्ष ने कहा कि अभी वक्त की कमी है. सभी को समय देते रहे तो यह सत्र कैसे चलेगा. उन्होंने कांग्रेस नेता रमेश कुमार की ओर देखते हुए विधायकों से कहा कि आप जो भी फैसला करेंगे मैं मानूंगा. जैसा चल रहा है चलने दें और स्थिति का आनंद लें.  
 

Url Title
Karnataka Congress MLA makes shocking statement When rape is inevitable enjoy it
Short Title
शर्मनाक: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- 'रेप से बच न सको, तो उसका मजा लो'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramesh Kumar (File Photo (IANS)
Caption

Ramesh Kumar (File Photo (IANS)

Date updated
Date published