डीएनए हिंदी: Karnataka Polls 2023- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का मतदान बुधवार को देर शाम तक जारी रहा. चुनाव प्रचार के दौरान 'जहरीले सांप' से लेकर 'बजरंग' तक, तमाम तरह की छींटाकशी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर सत्ता व विपक्षी दलों के बीच चले. इनमें से कौन सा ज्यादा प्रभावी रहा, इस बात का अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इस बार चुनाव में कर्नाटक में मतदाताओं का 'प्यार' हासिल करने के लिए ब्लैक मनी (Black Money) का जमकर बोलबाला रहा है. इसका अंदाजा बुधवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) की तरफ से जारी जब्त हुए पैसे के आंकड़े से लगाया जा सकता है. आयोग के मुताबिक, इस बार आदर्श आचार संहिता (model code of conduct) लागू होने के बाद 463 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ज्वैलरी, ड्रग्स और अन्य मुफ्त बंटने वाले सामान जब्त किए गए हैं. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भी 288 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
विधानसभा चुनाव 2018 से 4.5 गुना ज्यादा
आयोग के मुताबिक, MCC लागू होने के बाद जब्त की गई नकदी और अन्य सामान विधानसभा चुनाव 2018 के मुकाबले 4.5 गुना ज्यादा है. साल 2018 में जहां महज 83.93 करोड़ रुपये की ही नकदी, ज्वैलरी और शराब आदि जब्त की गई थी, वहीं इस बार यह आंकड़ा 380 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
क्या और कितने का जब्त हुआ है 2023 में
आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2023 में 147.46 करोड़ रुपये नकदी, 83.66 करोड़ रुपये की 22.27 लाख लीटर शराब, 23.67 करोड़ रुपये की ड्रग्स आदि नशा, 96.60 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और 24.21 करोड़ रुपये की 'Freebies' जब्त की गई हैं. इसके अलावा मार्च के दूसरे सप्ताह में भी 83.78 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान अपने कर्नाटक दौरे पर आयोग की टीम ने जब्त किए थे. चुनाव आचार संहिता 29 मार्च को लागू हुई थी.
बंगारापेट विधानसभा में बरामदगी सबसे ज्यादा
आयोग के मुताबिक, कोलार जिले की बंगारापेट विधानसभा में 4.04 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बरामदगी हुई थी, जबकि हैदराबाद में अवैध तरीके से बन रहीं नशीली दवा एल्प्रोजोलाम (Alprozolam) को छापेमारी में पकड़ने के बाद इसकी ट्रेल मैपिंग के जरिये नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बीदर जिले से 100 किलोग्राम गांजा जब्त किया था.
कलबुर्गी, चिक्कमंगलूर और अन्य जिलों से बड़ी मात्रा में साड़ियां और फूड किट्स जब्त की गईं, जो मतदाताओं में बांटने के लिए थी. बेलहोंगाल और कुनीगल विधानसभा एरिया से प्रेशर कुकर व किचन के अन्य उपकरण, जबकि सावादत्ती-येलम्मा विधानसभा एरिया से बहुत सारी सिलाई मशीन जब्त की गईं. बॉर्डर चेकपोस्ट्स पर चेकिंग के दौरान भी 70 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स, कीमती धातुएं और अन्य फ्रीबाइज जब्त की गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karnataka Assembly Elections 2023: क्या हावी रही इस बार चुनाव में ब्लैक मनी? जानिए क्या कह रहे जब्त पैसे के आंकड़े