डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसबीच कोई अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने के लिए बेंगलुरु पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. इसके साथ ही शराब की बिक्री पर अगले 24 घंटों के लिए पाबंदी लगा दी गई है.
दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का आज अंतिम दिन है. यहां वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में इसके नतीजे भी आना शुरू हो जाएंगे. इसबीच किसी भी तरह की कोई घटना न हो. इसको देखते हुए बेंगलुरु में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बैठक की, जिसके बाद शनिवार की सुबह छह बजे से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक शराब बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जिले में 5 मतगणना केंद्र
बेंगलुरु जिले में 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन पांच जगहों पर 32 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की जाएगी. इसबीच कोई भी हरकत न हो, इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच भारी बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में मतगणना से पहले बेंगलुरु में धारा 144 लागू, सुरक्षा व्यवस्था की गई मजबूत