डीएनए हिंदी: Karnataka Assembly Election 2023 Opinion Poll- कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्य में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना कराने की घोषणा कर दी है. ऐसे में हर कोई यह सवाल कर रहा है कि क्या भाजपा इस राज्य में सत्ता बरकरार रखने में सफल हो पाएगी. स्थानीय स्तर पर सत्ताविरोधी रूझान को देखते हुए चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैजिक के सहारे भाजपा की भगवा नैया पार लगने की संभावना जताई जा रही है. यह संभावना कितनी सही है और कर्नाटक की आम जनता क्या सोच रही है? यह जानने के लिए ZEE NEWS ने MATRIZE के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इस महीने की शुरुआत में 3 से 28 मार्च के बीच किए गए इस पोल में 56 हजार लोगों की राय के सहारे सही तस्वीर जानने की कोशिश की गई है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी रखा गया है. 

पढ़ें- Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में हो गया चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

कर्नाटक में किस पार्टी को मिलेगा कितना वोट?

ओपिनियन पोल में लोगों की राय के सहारे यह जानने की कोशिश की गई कि किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा. इसमें लोगों का रूझान भाजपा के बजाय विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ ज्यादा दिखाई दिया है. भाजपा को जहां 38.3% लोगों ने वोट देने की बात कही, वहीं कांग्रेस के समर्थन में 40.4% और जेडीएस के पक्ष में 16.4% लोग दिखाई दिए. करीब 4.9% लोगों ने अन्य को वोट देने की बात कही है. 

पढ़ें- UP Bypoll 2023 Dates: यूपी में भी पड़ेंगी विधानसभा वोट, जानें कब और क्यों होगा स्वार-छानबे सीटों पर मतदान

किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीट?

भले ही वोट परसंटेज में कांग्रेस भाजपा से आगे निकलती दिख रही है, लेकिन सीटों के मामले में भगवा दल के ही अगुआ रहने की संभावना है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस की सीटों के बीच का अंतर बहुत ज्यादा होने के आसार नहीं हैं. ओपिनियन पोल में सामने आई राय के आधार पर भाजपा को 96-106 सीट, कांग्रेस को 88-98 सीट, जेडीएस को 23-33 सीट और अन्य को 02-07 सीट मिलने के आसार हैं.

पढ़ें- Rahul Gandhi को लेकर असम विधानसभा में बवाल, सदस्यता छिनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गांधी

पीएम मोदी को गेम चेंजर मानने वाले घटे?

ओपिनियन पोल के हिसाब से आगामी चुनावों में पीएम मोदी का मैजिक चलने की संभावना थोड़ी कम दिखाई दे रही है. पीएम मोदी के गेम चेंजर साबित होने के सवाल पर 31% लोगों ने इस बात का समर्थन किया, लेकिन 32% लोगों ने इस संभावना को खारिज कर दिया. 37% लोग ऐसे रहे, जो पीएम मोदी के गेम चेंजर साबित होने की बात से थोड़ा सहमत दिखाई दिए.

पढ़ें- Amritpal Singh New Video: फरारी के बाद सामने आया अमृतपाल का पहला वीडियो, पुलिस को दिया चैलेंज, जानिए क्या बातें कहीं

पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं लोग?

भले ही पीएम मोदी को चुनाव में गेम चेंजर मानने वालों की संख्या कम हो, लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कामकाज से लोग संतुष्ट हैं. ओपिनियन पोल में 38% लोगों ने उनके कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट बताया, जबकि 41% ने थोड़ा संतुष्ट बताया. पूरी तरह असंतुष्ट लोगों की संख्या 21% रही.

कांग्रेसी सिद्धारमैया जैसा चाहिए मुख्यमंत्री?

ओपिनियन पोल में भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के बजाय कर्नाटक के लोगों ने विपक्षी दल कांग्रेस के नेता व पूर्व सीएम सिद्धारमैया को ज्यादा पसंद किया है. पोल में 27% लोगों ने सिद्धारमैया का समर्थन किया, जबकि बोम्मई के समर्थन में 24% लोगों की राय रही. कांग्रेस के एक अन्य नेता डीके शिवकुमार को 8% लोगों का वोट मिला, जबकि 25% लोग चाहते हैं कि इन लोगों के अलावा कोई अन्य आदमी मुख्यमंत्री बनाया जाए. 

पढ़ें- Ajab Gajab News: टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ऐसा रिमार्क, पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा?

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi) का भले ही जोरशोर से प्रचार किया हो और उसे गेम चेंजर बताया हो, लेकिन जनता ऐसा नहीं मानती. पोल के दौरान कर्नाटक की 41% जनता ने साफ कहा है कि कांग्रेस को इस यात्रा का कोई फायदा नहीं होगा. इस यात्रा का थोड़ा बहुत लाभ मिलने की बात 37% लोगों ने कही, जबकि यात्रा का बहुत ज्यादा लाभ मिलने की बात करने वाले लोग 22% रहे हैं.

पढ़ें- Cheetah Birth: 70 साल बाद भारत में जन्मा पहला चीता, Kuno National Park से आई खुशखबरी, देखें Video

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या JDS किंगमेकर बनेगी?

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच की टक्कर में जनता दल (सेक्युलर) यानी JDS किंगमेकर साबित हुई थी. JDS के एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस का समर्थन लेकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और भाजपा को दरकिनार कर दिया था. हालांकि बाद में यह गठबंधन फेल हो गया था और भाजपा ने कुमारस्वामी की सरकार गिरने पर सत्ता संभाल ली थी. ऐसे में इस बार लोगों को जेडीएस पर ज्यादा भरोसा नहीं है. महज 30% लोगों ने कहा कि चुनावी नतीजे के बाद जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभाएगी. हालांकि 44% लोग इस बात से थोड़ा सहमत दिखाई दिए. इस बात के विपरीत राय रखने वाले लोगों की संख्या 26% रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
karnataka assembly election 2023 opinion poll pm modi game changer congress bjp JDS read all points explained
Short Title
जानिए कर्नाटक में जनता की आवाज, ओपिनियन पोल में किस पार्टी को दीं कितनी सीटें?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karnataka election 2023
Caption

karnataka election 2023

Date updated
Date published
Home Title

Karnataka Opinion Poll: जानिए कर्नाटक की जनता के मन की बात, ओपिनियन पोल में किस पार्टी को दीं कितनी सीटें?