डीएनए हिंदी: कपूरथला (Kapurthala) में बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या के 5 दिन बाद गुरुद्वारे के ग्रंथी अमरजीत सिंह (Amarjit Singh) को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ग्रंथी पर ही युवक की हत्या का आरोप लगाया गया है. अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Swarn Mandir) में कथित तौर पर बेअदबी की कोशिश करने वाले एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के एक दिन बाद रविवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. कपूरथला के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में  सिखों के धार्मिक ध्वज 'निशान साहिब' (Nishan Sahib) की बेअदबी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी.

गुरुद्वारे के ग्रंथी अमरजीत सिंह ने दावा किया था कि उन्होंने उस व्यक्ति को देखा था जो निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था. ग्रंथी के आरोपों के बाद कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और युवक को पीट-पीटकर मार डाला. बेअदबी के आरोप में हुई इस हत्या के बाद सियासत भी तेज हो गई थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सरकार हत्या का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है क्योंकि बेअदबी के आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि अमरजीत सिंह को दो दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है.  पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिससे उसी दिन गोली चलाई गई थी.

Omicron: महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई राज्यों ने लगाईं पाबंदियां, जानिए कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

नहीं मिले बेअदबी के निशान

जालंधर रेंज (Jalandhar Range) के पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कपूरथला में बेअदबी का कोई निशान नहीं मिला है. हमने घटना में पहले से दर्ज प्राथमिकी (FIR) में संशोधन किया है और धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) को जोड़ा है. मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कैसे हुई आरोपी की पहचान?

पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'पुलिस ने करीब 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से 25 से 30 हथियारों से लैस थे. आरोपी ने एक मासूम व्यक्ति की हत्या के लिए अपने साथियों को बुलाकर साजिश रची थी और उग्र भीड़ के हमले में पीड़ित को 25 से 30 गंभीर घाव हुए. एक एसएचओ (SHO) वहां मौजूद था, वह जांच के दौरान उनकी पहचान करेगा और कानून का पालन होगा.

विदेशी कनेक्शन पर पुलिस ने कुछ बोलने से किया इनकार

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पीड़ित की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक मेडिकल बोर्ड ने डीएनए परीक्षण के लिए नमूने लिए हैं. अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी पांच साल पहले नवांशहर में एक कार चोरी के मामले में भी शामिल था. यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को संदेह है कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश में विदेशी संलिप्तता है, उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
जैसलमेर में क्रैश हुआ MiG-21 fighter aircraft, पायलट की मौत

ATM उठा ले गए बेखौफ चोर, पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर हुई वारदात

Url Title
Kapurthala Sacrilege Case gurdwara granthi arrested for murder police investigation
Short Title
Kapurthala Case: हत्या के आरोप में गुरद्वारे का ग्रंथी गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kapurthala Sacrilege Case
Caption

Kapurthala Sacrilege Case

Date updated
Date published