डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बुधवार को पद्म भूषण (Padam Bhushan) से सम्मानित किए जाने के ऐलान के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जब राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को पहचानता है. सिब्बल ने ट्वीट किया कि गुलाम नबी आजाद पद्म भूषण से सम्मानित, बधाई हो भाईजान. विडंबना यह है कि जब देश सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को पहचानता है तो कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : पद्म भूषण सम्मान ठुकराने पर बोलीं Buddhadeb Bhattacharjee की पत्नी- 'शरीर से बीमार हैं फैसले लेने में अभी भी मजबूत हैं'
सिब्बल का यह ट्वीट कांग्रेस नेता जयराम रमेश के प्रतिक्रिया के बाद आया है जिसमें उन्होंने आजाद को पद्म भूषण दिए जाने को लेकर तंज कसा था. जयराम रमेश ने अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया देते हुए आजाद को गुलाम बता दिया. जयराम रमेश ने पार्टी में अपने वरिष्ठ सहयोगी गुलाम नबी आजाद पर अपने एक ट्वीट से निशाना साधा था. बुद्धदेब भट्टाचार्य के अवार्ड वापस करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने सही कदम उठाया, वो आजाद रहना चाहते हैं, गुलाम नहीं.
Ghulam Nabi Azad conferred Padam Bhushan
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 26, 2022
Congratulations bhaijan
Ironic that the Congress doesn’t need his services when the nation recognises his contributions to public life
कपिल सिब्बल के अलावा भी कुछ ऐसे कांग्रेस नेता भी हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद को इस अवार्ड के लिए बधाई दी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुलाम नबी आजाद को यह सम्मान मिलने का स्वागत किया है. हालांकि गुलाम नबी आजाद की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : उम्मीदवारों के बवाल के बाद Railway ने स्थगित की NTPC-लेवल 1 की परीक्षा
सिब्बल व आजाद कांग्रेस के उस ग्रुप 23 (G-23) के सदस्य रहे हैं, जो पार्टी में बदलाव का हिमायती रहा है. हालांकि पार्टी में अब यह समूह सक्रिय नहीं है. इस समूह की मांगों के अनुरूप न तो पार्टी में बदलाव हुए हैं और न ही पार्टी नेतृत्व में बदलाव व अध्यक्ष पद के लिए खुले चुनाव. पार्टी अब भी पुराने ढर्रे पर चल रही है और एक-एक कर नेता पार्टी से खिसकते जा रहे हैं.
- Log in to post comments
Kapil Sibal ने आजाद को दी पद्म भूषण की बधाई, Congress पर ऐसे कसा तंज