Kanwar Yatra 2024 Traffic Diversion: सावन माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू करने की पूरी तैयारी हो गई है. दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे-9 (Delhi Lucknow NH-9) पर शुक्रवार (19 जुलाई) से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा, जबकि छोटे वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान तय कर दिया गया है. इसके अलावा कांवड़ यात्रा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे-58 (Delhi Haridwar NH-58) पर भी 22 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा. हालांकि शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ यदि इससे पहले ही बढ़ती दिखाई देती है तो इस हाइवे पर तय समय से पहले भी रूट डायवर्जन लागू किया जा सकता है.
दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर कल से भारी वाहनों के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
- बरेली से दिल्ली जाने वाले ट्रक-बस आंवला से बिलारी, चंदौसी, डिबाई, नरौरा से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे.
- लखनऊ की तरफ से दिल्ली जा रहे वाहन शाहजहांपुर के कटरा से ही जलालपुर, बदायूं, नरौरा, बुंलदशहर होते हुए भेज दिए जाएंगे.
- रामपुर से दिल्ली जाने के लिए शाहबाद से बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा से बुलंदशहर होते हुए वाहन गुजारे जाएंगे.
- मुरादाबाद से संभल, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से गाजियाबाद आकर भारी वाहन दिल्ली का सफर तय करेंगे.
- मुरादाबाद से मेरठ तक भारी वाहन अगवानपुर बाईपास से छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, गंगा बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए पहुंचेंगे.
- अमरोहा से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए गुजारे जाएंगे.
- गजरौला से हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए भारी वाहन दिल्ली तक का सफर तय कर पाएंगे.
- दिल्ली से बरेली-लखनऊ जाने के लिए भारी वाहनों को गाजियाबाद के लालकुंआ से दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसावन, बदायूं होते हुए बरेली तक भेजा जाएगा.
19 अगस्त तक इन खास तारीखों पर हल्के वाहन भी होंगे डायवर्ट
दिल्ली-लखनऊ एनएच-9 पर सावन माह के दौरान 21 जुलाई से 19 अगस्त के बीच कुछ खास तारीखों पर हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा. ये डायवर्जन सोमवार को होने वाले जलाभिषेक और महाशिवरात्रि के कारण किया जाएगा. इस दौरान हल्के वाहन पहले दिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन रात 8 बजे तक डायवर्ट रहेंगे. यह डायवर्जन 21-22 जुलाई, 28-29 जुलाई, 1-2 अगस्त, 4-5 अगस्त, 11-12 अगस्त और 18-19 अगस्त को लागू रहेगा. इस डायवर्जन के दौरान हल्के वाहन भी उन्हीं रास्तों से भेजे जाएंगे, जो भारी वाहनों के लिए तय किए गए हैं.
दिल्ली-हरिद्वार एनएच-58 पर 22 जुलाई से ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार से पैदल चलकर जल लाने वाले लाखों कांवड़ियों के कारण दिल्ली-हरिद्वार एनएच-58 पर भी 22 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा, जो 4 अगस्त तक लागू रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन निम्न तरीके से लागू होगा-
- 22 जुलाई से एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लग जाएगी. हालांकि अभी यह भी योजना बनाई जा रही है कि एक्सप्रेसवे को इस दौरान बंद ना किया जाए.
- 25 जुलाई से हरिद्वार की तरफ जा रहे हल्के व मध्यम हल्के वाहनों को एनएच-58 की बायीं कतार में ही चलने की अनुमति रहेगी.
- 29 जुलाई से एनएच-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
- पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के अधिकारी कॉमन व्हाट्सऐप ग्रुप में कांवड़ यात्रा से जुड़े सारे अपडेट्स आपस में साझा करेंगे.
- यात्रियों के सफर करने के लिए हर जिले में स्थानीय स्तर पर अपने हिसाब से रूट डायवर्जन प्लान लागू किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कल से बंद हो रहा ये NH, दिल्ली के आसपास इन रास्तों पर एक महीने तक बदला रहेगा ट्रैफिक