डीएनए हिंदी: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के मंडौली गांव कांड तूल पकड़ता जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के सामने झोपड़ी में मां-बेटी की आग में जलकर मौत हो गई. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि आग लगने के दौरान झोपड़ी के अंदर से मां बेटी की चीख की आवाजें आती रहीं लेकिन प्रशासन वहां खड़ा होकर तमाशा देख रहा था. ट्विटर यूजर्स इस घटना के अलग-अलग वीडियो शेयर योगी सरकार की पुलिस और प्रसासन पर सवाल उठा रहे हैं.
ट्विटर यूजर्स कानपुर की डीएम नेहा जैन को उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो नेहा किसी पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं. इसे ट्विटर पर 'कानपुर देहात' हैशटेग लगाकर ट्रेंड किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Video: Kanpur-Bulldozer Action के विरोध में मां-बेटी ने किया आत्मदाह, जलकर खाक हो गई झोपड़ी, दोनों की मौत
डॉक्टर पूजा त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नाचिए लोकतंत्र है.मां बेटी की लाश के ऊपर खूब नाचिए. ये प्रतिभावान कलेक्टर हैं. कानपुर देहात की जब प्रमिला और उनकी बेटी नेहा ज़िंदा जल रही थी तब ये नाच रही थी. प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डांट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी.'
नाचिए लोकतंत्र है.माँ बेटी की लाश के ऊपर खूब नाचिये
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) February 14, 2023
ये प्रतिभावान कलेक्टर हैं #कानपुर देहात की जब प्रमिला और उनकी बेटी नेहा ज़िंदा जल रही थी तब ये नाच रही थी। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डाँट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी।
ग़रीबी, शोषित के ऊपर ये भद्दा नाच! pic.twitter.com/XlbwrglT0M
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कानपुर देहात में यही एक परिवार ने झोपड़ी डालकर जमीन पर कब्जा किया था? बाकी पूरा शहर कब्ज मुक्त हो गया. न कहीं अतिक्रमण होगा न अवैध इमारतें होंगी. सारे भू -माफिया जमीदोंज हो चुके होंगे. या सिर्फ गरीब जिंदा जलने के लिए ही हैं?'
तमाशा जनता तेरे आगे :
— Parvez Ahmad (@parvezahmadj) February 14, 2023
कानपुर देहात में माँ-बेटी के 'कोयला' होने की FIR देखिये-1 से 6 तक पब्लिक आरोपी. SDM-7 पर. कानूनगो, लेखपालों के पिता का नाम 'अज्ञात', ये क्या बेशर्मी नहीं है ? महिला/ पुरुष सिपाही क्यों FIR का हिस्सा बनाये गए ? ..2 pic.twitter.com/jzB82VI1w0
कानपुर देहात की @DMKanpurDehat नेहा जैन…जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश उतनी लचक माँ बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो, दोनों ज़िन्दा होतीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डाँट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी।नाचिए लोकतंत्र है.. pic.twitter.com/zB0lLuLE6g
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 14, 2023
1: प्रमिला दीक्षित और बेटी नेहा अधिकारियों से सामने गिड़गिड़ा रही हैं।
— Ashish Urmaliya (@TheJournalistIN) February 14, 2023
2: कानपुर देहात में बाबा का बुल्डोजर गरीब ब्राह्मण के घर पर चला। बेबस लाचार हो गईं।रास्ता नहीं दिखा तो खुद को झोपड़ी में बंद कर आग लगा ली।
आखिरी तस्वीर: मां बेटी के कंकाल, योगी राज की सबसे शर्मनाक तस्वीर। pic.twitter.com/wNZ5PSKlzS
पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने उनका पक्का मकान गिरा दिया था. बेघर होने के बाद उनका परिवार जानवरों सहित जिलाधिकारी (DM) नेहा जैन के बंगले पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. लेकिन वहां पर एडिशनल एसपी ने हमें अंदर नहीं जाने दिया और मारने दौड़े. ये सब डीएम के इशारे पर हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जल रहा 'कानपुर देहात', मां-बेटी के जिंदा जलने पर सोशल मीडिया पर फूट रहा जनता का गुस्सा