डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ता नजर आ रहे हैं. कमलनाथ ने शुक्रवार को बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है. अगर वह इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हारे? कमलनाथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट होने की नसीहत दी.
कमलनाथ से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है, सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना महापौर चुनाव क्यों हारे?' उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है, इसलिए कांग्रेस के संगठन को मजबूत होना होगा. अब पहले जैसा चुनाव नहीं होता. चुनाव की परिभाषा बदल गई है. हमें इस बदलाव के साथ चलना है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा करने आया हूं.
ये भी पढ़ेंं- Vande Bharat Sleeper Trains: 200 की स्पीड, इन रूट्स पर दौड़ेगी, नई वंदे भारत में क्या-क्या है नया?
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा, ' शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे. मैं अपनी सरकार के 15 महा का हिसाब देने के लिए तैयार हूं. बुंदेलखंड आदिवासी बाहुल्य इलाका पिछड़ा हुआ है. यहां विकास की बहुत जरूरत है. यहां किसान परेशान है. सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा. पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. लोग पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं है टीवी और न ही हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन तो ऐसे देखें फ्री में लाइव मैच
सिंधिया ने 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का 'हाथ'
बता दें कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इससे पहले सिंधिया ने साल 2018 के विधासनभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम रोल अदा किया था और मध्य प्रदेश की सत्ता में 15 साल बाद वापसी कराई थी. लेकिन महज 15 महीने में राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस की सरकार चली गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश में फिर सियासी घमासान, कमलनाथ का सिंधिया पर तंज- इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हारे?