डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पश्चिम बंगाल के मौजूदा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ज्योतिप्रिय मलिक को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. राशन घोटाले में ईडी ने काफी छानबीन के बाद उनकी गिरफ्तारी की है. 

पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर ED की छापेमारी करीब 17 घंटे चली थी. ईडी ने बृहस्पतिवार तड़के छापेमारी शुरू की थी. एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में मारे जा रहे हैं. 

अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो घरों पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मध्य कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित उनके पैतृक घर की भी तलाशी ली.

इसे भी पढ़ें- पेड सीट से लेकर वेब चेक इन तक एयरलाइंस कंपनियां कैसे लगा रही हैं चूना, समझें पूरा खेल

ED के खिलाफ केस करेंगी ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मलिक अस्वस्थ हैं. उन्होंने चेताया कि आवासों की तलाशी के दौरान यदि मलिक के साथ कुछ हुआ, तो वह भारतीय जनता पार्टी और ईडी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगी. 

अपने मंत्री के बचाव में क्या बोलीं ममता बनर्ज?
ममता बनर्जी ने ईडी के छापे को बीजेपी द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ गंदा राजनीतिक खेल भी बताया. इस घोटाला का संबंध सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न के वितरण में कथित अनियमितताओं से है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय नेवी के 8 पूर्व अफसरों को कतर में मौत की सजा, भारत बोला 'फैसले को देंगे चुनौती'

शशि पांजा ने लगाए ईडी पर गंभीर आरोप
तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य की मंत्री शशि पांजा ने मलिक के आवासों पर छापेमारी की आलोचना करते हुए कहा, 'यह विजयादशमी के अवसर पर बंगाल की संस्कृति पर हमला है. यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है. हमने देखा है कि दुर्गा पूजा से पहले हमारे नेताओं के परिसरों पर उस समय छापे मारे गए थे, जब हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत निधि जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.'

केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के आवासों सहित राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा था. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jyotipriya Mallick West Bengal minister TMC Mamata Banerjee Cabinet Minister arrested by ED in ration scam
Short Title
पश्चिम बंगाल: ममता के करीबी मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार, राशन घोटाले में आय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TMC मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक.
Caption

TMC मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक. 

Date updated
Date published
Home Title

राशन घोटाले में बुरे फंसे ममता के मंत्री, ED ने किया गिरफ्तार

Word Count
447