डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) 9 नवंबर को भारत के 50वें चीफ जस्टिस (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने सोमवार को कहा कि न्यायमूर्ति UU ललित के उत्तराधिकारी के रूप में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे.
भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित आज (8 नवंबर) को अदालती अवकाश के दिन 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में उनका 74 दिनों का छोटा कार्यकाल था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा न्यायमूर्ति ललित के लिए आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 49वें सीजेआई ने उल्लेखनीय नेतृत्व किया और वह अपने कार्यकाल के दौरान न्याय तक पहुंच बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध रहे.
ये भी पढ़ें- भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का आज अनावरण करेंगे PM मोदी
DY चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल का होगा
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि आपके उत्तराधिकारी के रूप में व्यक्तिगत रूप से मेरे कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारियां हैं.” सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में 13 मई 2016 को पदोन्नत होने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का सीजेआई के रूप में दो साल का कार्यकाल होगा और वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के फिलाडेल्फिया ने कैसे बनाया हिमाचल को 'एप्पल ऑर्किड', जानिए 100 साल पुरानी दास्तां
जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन द्वारा सीजेआई यूयू ललित के लिन आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 49वे मुख्य न्यायाधीश ने उल्लेखनीय नेतृत्व दिखाया और अपने कार्यकाल के दौरान न्याय तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जस्टिस चंद्रचूड़ ने CJI यूयू ललित के फैसलों को किया याद, कहा- मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां