डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीन (China) के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले पत्रकार राजीव शर्मा का दिल्ली (Delhi) के पीतमपुरा स्थित एक घर को अटैच कर लिया है. यह कार्रवाई ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (Money Laundering) के तहत की है.
अटैच किये गए इस घर की कीमत 48.21 लाख रुपये बताई जा रही है. एजेंसी ने पत्रकार राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की कारवाई के बाद मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की थी.दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी राजीव शर्मा चीन की खुफिया एजेंसियों के लिये काम कर रहा है. आरोप है कि इस दौरान कई अहम जानकारियां चीन को दीं और बदले में पैसे लिए. इसी जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2020 में राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था. चीन की महिला नागरिक जांग लिक्सिया (Zhang Lixia), ऊषा और एक नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया था. ये राजीव से खुफिया जानकारी लेकर बदले में पैसे देते थे.
ऑनलाइन Sextortion और हनीट्रैप के हो रहे हैं शिकार तो कैसे करें अपना बचाव?
क्या है राजीव शर्मा पर आरोप?
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि राजीव शर्मा चीन के अखबारों के लिये भी लिखा करते थे और खुफिया जानकारी देने के बदले करीब 40 लाख रूपये उन्होने कमाए थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चीनी नागरिक और नेपाली नागरिक दिल्ली के महिपालपुर में फर्जी कंपनी चला रहे थे जिसके जरिये हवाला का काम किया जा रहा था. इसी फर्जी कंपनी के जरिए बाकी चीनी कंपनियों का पैसा भी रूट किया जा रहा था.
कैसे और कब हुई राजीव शर्मा की गिरफ्तारी?
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर 1 जुलाई 2021 को राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था. एजेंसी की जांच में भी पता चला था कि राजीव शर्मा चीनी खुफिया एजेसियों को देश की खुफिया जानकारी दे रहा है और इसके बदले में पैसे ले रहा था. राजीव शर्मा विदेश में चीन के पैसों घूम रहा था.
आरोपियों के साथ मिलकर एक शेल कंपनी भी चलाने का आरोप राजीव शर्मा पर है. अन्य आरोपियों के नाम जांग चेंग, जांग लिक्सिया, क्विंग शी, शेर सिंह है. ईडी ने इस मामले में सितंबर 2021 में अपनी चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी जिसके बाद जनवरी 2021 में राजीव शर्मा जमानत पर रिहा हो गया.
और भी पढ़ें-
पार्टियों में उड़ाई जाने वाली शैंपेन के नाम की कहानी, जानें इसमें कितनी मात्रा में होती है अल्कोहल?
Scientific Fact: मिल-बांटकर खाने से प्यार नहीं वजन बढ़ता है!
- Log in to post comments

enforcement directorate.
ED ने क्यों अटैच की पत्रकार Rajeev Sharma की प्रॉपर्टी, क्या है China से जासूसी कनेक्शन?