Jharkhand Train Tragedy: झारखंड में एक अफवाह के कारण बड़ा हादसा हो गया है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने पर घबराए यात्रियों में भगदड़ मच गई. बहुत सारे यात्री नीचे कूद गए और दूसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. रेलवे ने इस हादसे की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ हादसा
यह हादसा रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन पर उस समय हुआ, जब ट्रेन स्टेशन के करीब पहुंच गई थी. किसी यात्री ने ट्रेन के इंजन में आग लगने की बात कह दी. यह अफवाह तेजी से बाकी यात्रियों में फैल गई और अफरा-तफरी मच गई. लोग घबराकर ट्रेन से नीचे कूदने लगे. इसी दौरान कुछ लोग दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए, जिस पर विपरीत दिशा से मालगाड़ी तेज गति से आ रही थी. घबराकर भाग रहे लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आया रेलवे
कुमंडीह स्टेशन पर हुए हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी तत्काल एक्टिव हो गए. मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गई हैं, जो घायलों को लेकर आसपास के अस्पतालों में पहुंची हैं. हालांकि घायलों की संख्या की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. यह घटना धनबाद रेल मंडल के दायरे में हुई है. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने पूरी घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी है.
रेलवे ने जारी किए हैं ये हेल्पलाइन नंबर
धनबाद रेलवे मंडल ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कुमंडीह स्टेशन पर मोबाइल नंबर 7541813230, धनबाद स्टेशन पर मोबाइल नंबर 8756997647, डाल्टनगंज स्टेशन पर मोबाइल नंबर 79091092320, बरवाडीह स्टेशन पर 7485808559, गढ़वा रोड स्टेशन पर 7091092319 और कमर्शियल कंट्रोल, धनबाद पर 0326-2209880 के जरिये संपर्क किया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे लोग, मालगाड़ी के नीचे कुचले गए, 4 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल