डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य भीषण बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे हैं. देश के ज्यादातर हिस्से में अच्छी बारिश हुई है, वहीं झारखंड जैसे राज्य में सूखी की स्थिति पैदा हो गई है. झारखंड में 45 प्रतिशत कम बारिश होने की वजह से राज्य सूखे जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है. 

मॉनसून का मौसम चरम पर होने के बावजूद राज्य में लगभग 85 प्रतिशत कृषि भूमि परती रह गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई तक केवल 4.15 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीफ फसलों की बुवाई हुई, जो कृषि योग्य भूमि का मात्र 14.71 प्रतिशत हिस्सा है जबकि लक्ष्य 28.27 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई का था. 

सूखे की ओर बढ़ रहा है झारखंड
इसकी तुलना में साल 2022 में 21 जुलाई तक लगभग 20.40 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि पर खेती की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, सत्र की मुख्य फसल धान की बुवाई 18 लाख हेक्टेयर भूमि पर किए जाने का लक्ष्य था, लेकिन धान की बुवाई लक्षित भूमि के केवल 11.20 फीसदी भाग पर हुई है. 

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजे में रार? पशुपति पारस के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार

बीते साल 21 जुलाई तक लक्षित भूमि के 11.76 फीसदी भूमि पर धान की बुवाई की गई थी. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो धान की बुवाई का अनुकूल समय एक जुलाई से 20 जुलाई तक होता है. 

देर से हुई बुवाई तो अच्छी नहीं होगी फसल 
विशेषज्ञों ने बताया, 'पिछले कुछ वर्षों में मॉनसून के शुरुआती महीनों में देरी से आने या फिर कम बारिश होने की वजह से आज-कल कई किसान अगस्त के मध्य तक फसल की बुवाई करते हैं, लेकिन इससे अच्छी फसल नहीं होती है.'

सीएम पहले ही जता चुके हैं चिंता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हालात पर पहले ही चिंता व्यक्त कर चुके हैं. रांची में शनिवार को एक कार्यक्रम में सोरेन ने कहा, 'जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर किसानों को यह जानकारी दी जानी चाहिए कि खेती में कौन-कौन से बदलावों की जरूरत है.'

अगर हुई बारिश तो बदल जाएगा मौसम
रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय  के अनुसंधान निदेशक पीके सिंह ने कहा, 'झारखंड के किसानों के लिए अगले सात से आठ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. अगर राज्य में अच्छी बारिश होती है तो किसान अधिक भूमि पर खेती कर पाएंगे और सूखे का प्रभाव कम होगा.'

ये भी पढ़ें- चिदंबरम के केंद्र सरकार पर तल्ख बोल, 'मणिपुर पर कोमा में चली गई है सरकार?'  

राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 21 जुलाई तक 24 में से 11 जिलों में, जहां-जहां धान बोने का लक्ष्य रखा गया था उनमें पांच प्रतिशत से भी कम क्षेत्र में धान की बुवाई की गई है. सिर्फ पश्चिम सिंहभूम जिले में लक्षित भूमि पर 50 प्रतिशत धान की बुवाई की गई है. 

कम बारिश की वजह से नर्सरी उद्योग भी प्रभावित
हजारीबाग के एक किसान रविंद्र महतो ने बताया कि 20 जून से अच्छी बारिश की वजह से उसने अपनी धान की नर्सरी समय पर तैयार कर ली थी, लेकिन जुलाई में कम बारिश होने के कारण नर्सरी के पौधों की खेतों में रोपाई शुरू नहीं कर सका. 

कृषि विभाग के निदेशक चंदन कुमार ने कहा कि बुवाई की दर राज्य के लिए एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, 'मौजूदा हालात में आकलन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि झारखंड सूखे जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है. बुवाई का समय समाप्त होने के करीब है और बारिश अब भी अनियमित है. अगर झारखंड में अब भी अच्छी बारिश होती है तो हालात में सुधार होने की उम्मीद है.'

झारखंड में 45 फीसदी कम हुई बारिश
झारखंड में शनिवार तक 45 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में एक जून से 22 जुलाई तक 229.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश 414.9 मिमी रहती है. 

झारखंड के 12 जिले 50 प्रतिशत से अधिक बारिश की कमी का सामना कर रहे हैं. वहीं चतरा और जामताड़ा में बारिश में सबसे अधिक कमी क्रमश: 75 प्रतिशत और 67 प्रतिशत दर्ज की गई है. केवल तीन जिले सहिबगंज, गोड्डा और सिमडेगा में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jharkhand inches towards drought like situation due to scant rainfall
Short Title
सूखे की तरफ बढ़ रहा झारखंड, रुकी है धान की रोपाई, जानिए क्यों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
झारखंड में सूखे के आसार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Caption

झारखंड में सूखे के आसार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

बाढ़-बारिश से बेहाल देश के कई राज्य, सूखे की तरफ बढ़ रहा झारखंड