डीएनए हिंदी: झारखंड के गिरिडीह में एक बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक बस अचानक नदी में गिर गई, जिसके बाद 6 लोगों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं. जैसे ही बस गिरने की सूचना मिली, जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झारखंड के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सरकार जरूरी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार घायलों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.
कैसे हुआ हादसा?
बस में हादसे के बाद कई यात्री फंसे रह गए. कुछ लोग नदी में डूबे लेकिन उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे का शिकार हुई बस रांची से गिरिडीह की ओर जा रही थी. बस अचानक गिरिडीह-डुमरी पथ पर पहुंची तभी ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. बस रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में गिर गई.
इसे भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR में तेज भूकंप के झटके, करीब 10 सेकेंड तक हिलती रही धरती
सूचना मिल रही है कि रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट बस असंतुलित होकर पीरटांड़ बराकर पुल से नीचे गिरी हैं, राहत एवं बचाव का काम जारी है , जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया हूँ कि राहत कार्य में कोई कोताही न हो, सबके सुरक्षित होने की कामना करता हूँ!
— Banna Gupta (@BannaGupta76) August 5, 2023
झारखण्ड के गिरिडीह में रांची से गिरिडीह आ रही बस की बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2023
यात्रियों ने दी पुलिस को सूचना
बस में अचानक चीख-पुकार मचने लगी. पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस के पास फोन किया, वहीं स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. कुछ यात्रियों की मौत नदी में डूबने की वजह से भी हो गई है. लोगों का इलाज चल रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झारखंड: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल