डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि कड़े कोविड प्रोटोकॉल अब 31 जनवरी तक बढ़ाए जाएंगे. शनिवार को लिए गए एक फैसले में सरकार ने कहा है कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.
झारखंड में कोरोना प्रतिबंधों का ऐलान 3 जनवरी को किया गया था. तब से अब तक लगातार कोविड मामले बढ़ रहे हैं जिस पर राज्य सरकार चिंतित है. जो प्रतिबंध 3 जनवरी से लागू हैं उन्हें ही आगे भी जारी रखा जाएगा.
क्यों मुश्किल में हैं Omicron वेरिएंट की हमनाम बिजनेस कंपनियां?
कहां लागू हैं पाबंदियां, कहां मिली छूट?
1. सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. 50 फीसदी क्षमता के साथ सरकारी कामकाज की इजाजत होगी.
2. पार्क, स्वीमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल और स्टेडियम 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.
3. शादियों और अंतिम संस्कार के लिए सभाओं में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी.
4. सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार और शॉपिंग मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
5. बाजार रात 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे. केमिस्ट की दुकानों, रेस्तरां और बार को खुले रहने की इजाजत होगी.
6. सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे.
7. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे.
झारखंड में शनिवार को कोविड के 3,258 नए मामले सामने आए थे. 3,351 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए वहीं 7 लोगों ने जान गंवा दी. राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 14 नए केस भी सामने आए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आज झारखंड में ओमिक्रॉन के 14 मामले सामने आए हैं. 87 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे. 87 में से 14 ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले हैं. 1 डेल्टा संस्करण का पता चला है.
यह भी पढ़ें-
लिवर को कमजोर कर रहा है Covid-19, पढ़ें क्या बता रहे हैं डॉक्टर्स
Corona का कहर! यूपी में Active Cases 14 गुना और पंजाब में 8.5 गुना बढ़े
- Log in to post comments
Jharkhand में बढ़े Covid केस, 31 जनवरी तक सख्त हुए Corona प्रोटोकॉल, क्या है नई गाइडलाइन?