डीएनए हिंदी: झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन के शक्ति परीक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए हैं. सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. अपनी भाषण शैली की वजह से वे सदन में आते ही छा गए.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है.'

हेमंत सोरेन ने कहा, 'ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं. जहां करोड़ों रुपये डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है.'

इसे भी पढ़े- कांग्रेस के खिलाफ आग उगल रहे इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल, चुप्पी साधने की मजबूरी क्या है?

'आप सिर्फ करते हैं दलित-पिछड़ों पर अत्याचार'
हेमंत सोरेन ने कहा, 'इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना. अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा.'

'विपक्ष की बोलती बंद कर गए हेमंत सोरेन'
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, '31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है. मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं.'

इसे भी पढ़ें- UP Budget 2024 Live: प्रयागराज महाकुंभ को 2500 करोड़, अयोध्या के विकास के लिए भी बड़े ऐलान

'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, मेरे आंसुओं का कोई मोल नहीं'
हेमंत सोरेन ने कहा, 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं. मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे.'

हेमंत सोरेन पार्ट 2 हैं चंपई सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा, 'मैं आज इस सदन में चम्पाई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं. हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चम्पाई सोरेन को समर्थन करता है.' हेमंत सोरेन से पहले चंपई सोरेन ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं.'

इसे भी पढ़ें- US President Elections: जो बाइडेन ने किया राष्ट्रपति चुनाव में किया पहला किला फतह, डोनाल्ड ट्रंप को दी चेतावनी 

CM चम्पाई सोरेन ने कहा, 'देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया. जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jharkhand Champai Soren Floor Test Live Updates Hemant Soren JMM slams NDA BJP Modi Government in State Assemb
Short Title
जेल से आए और छा गए हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा में की विपक्ष की बोलती बंद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
झारखंड में JMM नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.
Caption

झारखंड में JMM नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

Date updated
Date published
Home Title

जेल से आए और छा गए हेमंत सोरेन, विधानसभा में विपक्ष की बोलती बंद

Word Count
521
Author Type
Author