डीएनए हिंदी: Jhansi Railway Station का नाम बदलने के रेलवे के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अनापत्ति दे दी थी.
अब आने वाले दिनों में झांसी स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Virangana Lakshmibai Railway Station) नाम से जाना जाएगा.
भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कुछ वर्ष पहले झांसी में आयोजित रेलवे की बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किए जाने की मांग की थी.
इस पर रेलवे ने सहमति जताते हुए प्रक्रिया शुरू की थी और गृह मंत्रालय व अब यूपी सरकार की मंजूरी मिल गई है.
झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए गर्व की बात है. इससे बुन्देलखण्ड को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी.
हाल ही में बदले गए इन रेलवे स्टेशनों के नाम
- भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से पहचाना जाता है.
- यूपी के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.
- यूपी के इलाहाबाद जिले और रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है.
- यूपी के मुंडवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस कर दिया गया है.
- फैजाबाद को अब अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के नाम से पहचाना जाता है.
- Log in to post comments