डीएनए हिंदी: हरियाणा के झज्जर से बड़ी खबर हैं. यहां इंडेन गैस एजेंसी के पास बेरी गेट पर कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हुई है. गैस लीक की वजह न सिर्फ कंपनी बल्कि आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया है. कंपनी के कर्मचारी बाहर निकल आए हैं और आसपास के लोग सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं.

ज़ी मीडिया के रिपोर्टर संजीत खन्ना से मिली जानकारी के अनुसार, जिस कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हुई है वह झज्जर शहर के ठीक बीच में स्थित है. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से आसपास के लोगों भी अपने घरों से बाहर निकल आए हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP-MNS का गठबंधन तय! RSS ने दी हरी झंडी- सूत्र

घटना स्थल से सामने आए एक वीडियो में फैक्ट्री से मजदूर बाहर भागते नजर आ रहे हैं. घटना स्थल पर प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों के अलावा लोकल विधायक भी मौजूद हैं. प्रशासन द्वारा इलाके में फायर बिर्गेड की गाड़ियां से पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है.

पढ़ें- India Pakistan Relations: क्या शहबाज के पीएम बनने से भारत के रुख में हुआ बदलाव?

इस घटना के लिए स्थानीय लोग लगातार प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कंपनी को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कई बार विरोध किया जा चुका है. अब गैस लीक होने की वजह से लोगों में भय का माहौल है. फिलहाल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Jhajjar Ammonia Gas Leak latest news update
Short Title
Jhajjar Gas Leak: कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, कर्मचारी बाहर भागे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gas Leak
Caption

Gas Leak

Date updated
Date published