डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी (SP-RLD) की ओर से राज्य सभा (Rajya Sabha Election 2022) के संयुक्त उम्मीदवार होंगे. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर यह ऐलान किया है. इस ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) राज्य सभा नहीं जा रही हैं.

पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि सपा डिंपल यादव को राज्य सभा भेज सकती है. सपा ने उनकी जगह अब जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.' 

राज्यसभा के लिए किन नेताओं को उम्मीदवार बनाएगी समाजवादी पार्टी?

कपिल सिब्बल पर भी मेहरबान सपा

दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे कपिल सिब्बल भी समाजवादी हो गए हैं. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्य सभा का पर्चा भरा था. सपा की ओर से अब वह राज्यसभा जाएंगे. कांग्रेस से इस्तीफा देकर वह सपा में शामिल हुए थे.

Kapil Sibal ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से भरा राज्यसभा का पर्चा, छोड़ दी कांग्रेस

यूपी में कितनी सीटों पर हो रहा है राज्यसभा चुनाव?

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर राज्य सभा होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी जहां 7 सीटें हासिल कर सकती है वहीं समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है. एक सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jayant Chaudhary to be SP-RLD alliance joint candidate Rajya Sabha election
Short Title
जयंत चौधरी लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, डिंपल का कटा पत्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Caption

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

जयंत चौधरी लड़ेंगे राज्य सभा चुनाव, डिंपल यादव का कटा पत्ता