डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जय बच्चन राज्यसभा के सभापति जदगीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की पर उंगली उठाती दिखाई दे रही हैं. इस बर्ताव के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो को बीजेपी नेताओं समेत कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उनके इस व्यवहार के लिए निंदा की है.
यह वायरल वीडियो 9 बजट सत्र के दौरान का बताया जा रहा है. दरअसल, संदन में हंगामा करने और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया था. इसी मामले को लेकर सपा सांसद जया बच्चन भड़क गई थीं. उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए कांग्रेस सांसद का समर्थन किया था. जया बच्चन का कहना था कि रजनी को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इसी दौरान हंगामे के बीच सपा सांसद ने वेल से गुजरते समय सभापति को उंगली भी दिखाई.
बीजेपी ने साधा निशाना
इस घटना की क्लिप वायरल होने के बाद लोग और सत्तारूढ बीजेपी जमकर आलोचना कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद ने ट्वीट किया कि जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए. युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है. वहीं, बीजेपी की प्रवक्ता अनुजा कपूर ने लिखा, 'जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.'
जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार... जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती.... pic.twitter.com/0kMlVtof2n
— Anuja Kapur (@anujakapurindia) February 12, 2023
लोग इस तरह कर रहे कमेंट्स्
वहीं. कुछ ट्विटर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करके जया बच्चन को अंहकारी बताया और लिखा कि जया जी आप हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं. एक अन्य ने ट्वीट किया, 'जया बच्चन फिर अहंकार दिखा रही हैं और संसद में मर्यादा की रेखा पार कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘जैसी पार्टी वैसे संस्कार’ Jaya Bachchan के उंगली दिखाने पर BJP का वार