डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Election) को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है.  इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदेश कुमार ने आदेश जारी किया है कि राज्य में रह रहे गैर कश्मीरी लोग भी अब वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराकर वोट डाल सकेंगे. ह्रदेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तैनात आर्म्स फोर्स के जवान, अफसर भी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर वोट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी.

ह्रदेश कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में इस बार के विधानसभा चुनाव में 25 लाख नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी, छात्र, सैनिक, मजदूर और कोई अन्य गैर स्थानीय भी जो कश्मीर में रह रहा है, वो वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकता है. वोटर लिस्ट में उसका नाम शामिल करने के लिए चुनाव आयोग को उसे स्थानीय निवास प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: e-KYC की डेडलाइन और 12वीं किस्त पर बड़ा अपडेट

अनु्च्छेद 370 हटने के बाद पहली बार होगा चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनु्च्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार राज्य में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है. मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदेश कुमार ने 25 नवंबर तक मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन को पूरा करने के लिए चल रही कवायद को एक चुनौतीपूर्ण कार्य बताया है. वहीं, इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab Riwaaz: हर दिन 1 घंटे रोती है दुल्हन, शादी से एक महीने पहले शुरू हो जाती है रोने की रस्म

महबूबा मुफ्ती ने BJP पर साधा निशाना
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस प्रक्रिया का असली मकसद स्थानीय लोगों को शक्तिहीन करना है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनावों को स्थगित करने संबंधी केंद्र सरकार का निर्णय, पहले भाजपा के पक्ष में पलड़ा झुकाना और अब गैर स्थानीय लोगों को वोट देने की अनुमति देने से चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए है. असली उद्देश्य स्थानीय लोगों को शक्तिहीन करके बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu Kashmir Now outsiders non locals living cast votes Mehbooba Mufti said trying to benefit BJP
Short Title
J&K में अब बाहरी भी डाल सकेंगे वोट, महबूबा बोलीं- BJP को फायदा पहुंचाने की कोशिश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में अब बाहरी भी डाल सकेंगे वोट! महबूबा बोलीं- BJP को फायदा पहुंचाने की कोशिश