डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए काम करने की वजह से 2 सरकारी डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. डॉक्टर बिलाल अहमद और डॉ. निघत शाहीन चिल्लो ने दो लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर की थी. शोपियां की आसिया और नीलोफर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कथित तौर पर हेराफेरी करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक्शन लिया है.
शोपियां बलात्कार और हत्या का मामला तब सामने आया जब दो ननदें, आसिया (17) और नीलोफर (22), 29 मई, 2009 को अपने घर के रास्ते में अपने बगीचे से लापता हो गईं थीं. अगले दिन सुबह, उनकी लाश मिली थी. दोनों की लाशें रहस्यमयी परिस्थितियों में मिली थीं.
इसे भी पढ़ें- इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनेगी 'बेटा', जानिए कैसे होता है इसके लिए खास Sex Change Operation
डूबकर हुई थी मौत, बताया रेप का केस
14 साल बाद प्रशासन ने दो डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन लिया है. प्रशासन का कहना है कि इन्होंने आसिया और नीलोफर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत साबित करने के लिए पाकिस्तान के साथ साजिश रची थी. इनकी मौत 29 मई 2009 को दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई थी.
J&K govt has terminated Dr Bilal Ahmad Dalal and Dr Nighat Shaheen Chilloo from the service for actively working with Pakistan and hatching a conspiracy with its assets within Kashmir to falsify the post-mortem report of Asiya and Neelofar of Shopian, who had unfortunately died…
— ANI (@ANI) June 22, 2023
पाकिस्तान के इशारे पर तैयार की थी झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
समाचार एजेंसी ANI ने जम्मू-कश्मीर सरकार के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के इशारे पर झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट इन्होंने तैयार की थी. दोनों का मकसद सुरक्षाबलों पर रेप का झूठा आरोप लगाकर राज्य के खिलाफ असंतोष पैदा करना था. जांच में यह बात सामने आई कि इन अधिकारियों को सही तथ्यों के बारे में पता था, इनकी वजह से कश्मीर में हिंसा भड़क गई थी.
42 दिनों तक बंद था कश्मीर
सुरक्षाबलों पर इस पोस्टमार्टम के बाद रेप के गंभीर आरोप लगे. रेप के बाद हत्या की बात पूरे शोपियां में फैल गई. इस मामले को लेकर कश्मीर में 42 दिनों तक बंद की स्थिति थी. CBI ने इस केस की छानबीन की तो कुछ और तथ्य सामने आए. जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था.
अधिकारियों ने कहा कि दो डॉक्टरों डॉ. बिलाल अहमद दलाल और डॉ. निघत शाहीन चिल्लू को पाकिस्तान के साथ मिल कर काम करने और शोपियां की आसिया और नीलोफर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत साबित करने के लिए साजिश रचने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं की 29 मई 2009 को डूबने से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि दोनों डॉक्टरों का मकसद सुरक्षा बलों पर बलात्कार और हत्या का झूठा आरोप लगाकर लोगों में असंतोष पैदा करना था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के कहने पर गढ़े थे रेप के झूठे सबूत, सुलग गया था शोपियां, अब बर्खास्त हुए 2 डॉक्टर