डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी अब गैर-मुस्लिम नागरिकों को एक बार फिर निशाना बना रहे हैं. आतंकियों ने मंगलवार को बारामूला (Baramulla) के एक वाइन शॉप पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में 4 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इलाज के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई है.
बुर्का पहनकर आए थे आतंकी
पुलिस के मुताबिक दीवान बाग बारामूला (Baramulla) में शराब की एक नई दुकान खुली है. मंगलवार रात करीब 8 बजे इस दुकान के बाहर बाइक सवार 2 आतंकी आकर रुके. बुर्का पहने एक आतंकी शराब की दुकान पर पहुंचा और खिड़की से हाथ अंदर डालकर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया. इसके बाद दोनों आतंकी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए.
(यह भी पढ़ें- कश्मीर के युवाओं से PM Modi का वादा- 'अब नहीं जीनी पड़ेगी मुसीबतों के साथ जिंदगी')
1 कर्मचारी की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी
इस आतंकी घटना में दुकान में मौजूद 4 कर्मचारी हैंड ग्रेनेड के छर्रे लगने से बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर बकरा राजौरी निवासी किशन लाल पुत्र रणजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. गोवर्धन सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह, रवि कुमार पुत्र श्री करतार सिंह, दोनों बिलावर कठुआ निवासी और गोविंद सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी कांगड़ा राजौरी गंभीर रूप से घायल हैं. गोविंद सिंह की हालत खराब देखकर उसे विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
VIDEO: पाकिस्तान से जो बॉर्डर पार करता है उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है
हमले के बाद फरार हुए आतंकी
हमले के तत्काल बाद आतंकी फरार हो गए हैं. घटना के तत्काल बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल पहुंचे और आतंकियों की तलाश में जुट गए. इलाके में एंटी टेररिस्ट कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने इस सिलसिले में केस दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
उपराज्यपाल ने जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बारामूला की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, 'मैं बारामूला के दीवान बाग में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. रंजीत सिंह के परिवार के प्रति मेरी गहरी और हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारामूला: बुर्का पहने आतंकियों ने वाइन शॉप में फेंका बम, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी