डीएनए हिंदी: भारतीय सेना (Indian Army) के पराक्रम का सामना कोई नहीं कर सकता. चाहे सामने से आंख दिखाते दुश्मन देश हों या प्रकृति की मार, जवान सीमाओं की हिफाजत के लिए जी-जान लगा देते हैं. ऐसे ही एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) की रूह कंपाती सर्दी में एक जवान बर्फीले तूफानों के बीच बंदूक थामे अडिग खड़ा नजर आ रहा है.
जहां मैदानी भागों में पड़ रही ठंड से लोग कांप जा रहे हैं वहीं जवान डटकर तूफान का सामना कर रहा है. जवान के पैर बर्फ में दबे हुए हैं उसकी नजर लेकिन सरहद पर है. लोग जवान के वीडियो को देखकर हैरान हो गए हैं. लोगों का कहना है कि जिस देश में ऐसे बहादुर जवान रहते हैं वहां की सरहद हमेशा महफूज रहेगी. कुछ लोग जवान को सुपर हीरो कह रहे हैं.
Salute To Indian Army:भारी बर्फबारी में प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया
रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल, पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) उधमपुर की ओर से शेयर किए गए वीडियो क्लिप को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो किसी के भी मन में देश के लिए लड़ने वाले बहादुरों के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा कर देगा.
बर्फ की गहराइयों में खड़ा जवान बंदूक ताने सीमा की हिफाजत में जुटा है. रक्षा मंत्रालय ने अंग्रेजी के मशहूर कवि रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling) की कविता के साथ जवान का वीडियो ट्वीट किया है.
कोई आसान आशा या झूठ नहीं
हम रूह का बलिदान कर
अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे,
हर किसी के पास एक जिंदगी है देने के लिए
कौन रहेगा अगर आजादी ही खत्म हो जाए?
No easy hope or lies
— PRO Udhampur, Ministry of Defence (@proudhampur) January 7, 2022
Shall bring us to our goal,
But iron sacrifice
Of body, will, and soul.
There is but one task for all
One life for each to give
Who stands if Freedom fall? pic.twitter.com/X3p3nxjxqE
These men in Uniform can boil the ocean, thats why they r who they r. Superpower was not a myth.Who else can bear snow, rain, storm, and bleeds yet slain d evils if not Superhuman. We sleep bcz these men violently fight with violence. #JaiHind
— Tania Ghosh (@tania15_ghosh) January 7, 2022
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. हर कोई सेना के जवान के अद्भुत शौर्य की तारीफ कर रहा है. कठोर परिस्थितियों में भी देश सेवा में जुटे रहने वाले इस जवान को लोग सलाम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Fact Check: 'टिप टिप बरसा पानी' पर जमकर नाचे पाकिस्तानी सांसद, जानिए सच्चाई
PM Modi की सुरक्षा में चूक पर नाराज UK का सिख संगठन, जानें क्या कहा
- Log in to post comments