डीएनए हिंदी: उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर (Gurez Sector) में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह हादसा गुजरां नाले के पास तुलैल इलाके में हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि बीमार बीएसएफ कर्मियों को लेने जा रहा सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक पायलट शहीद हो गया जबकि सह-पायलट घायल हो गया. घायल सह-पायलट को एक उपचार के लिए ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
दोनों पायलट आर्मी एविएशन कॉर्प्स और मेजर रैंक के थे. एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था लेकिन मौसम की स्थिति के कारण दूर चला गया. इसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और तलाश की गई.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
J-K: गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी