Jammu And Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बाहरी राज्यों के निवासियों पर आतंकी हमले लगातार जारी हैं. आतंकियों ने अब दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में बिहार के एक युवक को अपना निशाना बनाया है. बिहार के युवक की गोलियों से छलनी लाश शोपियां जिले के वादुना इलाके के जेनपोरा में गुरुवार रात को बरामद हुई है. स्थानीय लोगों ने लाश को देखने के बाद इसकी सूचना तत्काल कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) को दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लाश बिहार निवासी अशोक चौहान की बताई गई है. हालांकि यह पता नहीं चला है कि अशोक चौहान बिहार में किस जगह का रहने वाला है और वह शोपियां में किस काम से आया था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की जांच शुरू की गई है. शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे आतंकियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है.
आतंकी घटना के तौर पर ही दर्ज किया है पुलिस ने मामला
शोपियां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बिहार निवासी युवक की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया है कि इसे आतंकी घटना के तौर पर ही दर्ज किया गया है और उसी एंगल से जांच की जा रही है. अशोक चौहान के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल से सबूत भी जुटाए गए हैं.
इलाके में बढ़ा दी गई है सुरक्षा
एसएसपी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही हमलावरों की भी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इलाके में इस घटना के कारण तनाव फैला हुआ है. खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांत रहने की अपील की है और उन्हें इस हत्या के साजिशकर्ताओं को जल्द सजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.
दो दिन पहले ही बनी है राज्य में लोकतांत्रिक सरकार
आतंकियों ने बाहरी निवासियों को निशाना बनाने की इस घटना को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में करीब 6 साल बाद फिर से लोकतांत्रिक सरकार बनते ही अंजाम दिया है. दो दिन पहले ही विधानसभा चुनाव में फतेह हासिल करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है. उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य में शांति और स्थिरता का माहौल कायम करने का टारगेट दिया है. इसके तत्काल बाद इस घटना को अंजाम देकर आतंकियों ने उन्हें चुनौती दे दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर बनाया 'बाहरी' को निशाना, बिहार के युवक का मिला शव