Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की तारीख करीब आने के साथ ही आतंकी हमलों की बाढ़ आ गई है. 9 जून को रियासी जिले में वैष्णोदेवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग के बाद 72 घंटे के अंदर पहले मंगलवार रात को कठुआ में और फिर देर रात डोडा में सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर आतंकी हमला किया गया है. डोडा के चत्तरगला इलाके में हुए हमले के बाद एक आतंकी को घेर लिया गया है और उसके साथ एनकाउंटर जारी है. आतंकियों की फायरिंग से कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उधर, कठुआ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि दूसरे आतंकी की तलाश में पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कठुआ में आतंकियों की फायरिंग से तीन स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस अफसरों ने एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

5 पॉइंट्स में जानें आतंकी हमलों से जुड़े ताजा अपडेट-

1. डोडा में जॉइंट पोस्ट पर हुआ आतंकी हमला

आतंकियों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को डोडा जिले के चत्तरगला इलाके में तीसरा आतंकी हमला किया. आतंकियों ने यहां भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट पोस्ट पर हमला किया. यह पोस्ट एक तरीके से इस इलाके में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के लिए अस्थायी ऑपरेटिंग बेस का काम करती है. हमले के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरकर एनकाउंटर शुरू कर दिया. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन के मुताबिक, सेना और पुलिस के संयुक्त नाके द्वारा डोडा के चत्तरगला इलाके में एक आतंकवादी के साथ मुठभेड़ अभी चल रही है. यहां गोलीबारी लगातार जारी है. 


यह भी पढ़ें- Lt. General Upendra Dwivedi होंगे अगले सेना प्रमुख, चीन-पाकिस्तान दोनों की चुनौती से निपटने में महारत 


2. डोडा एनकाउंटर में घायल हुए हैं कुछ लोग

डोडा एनकाउंटर में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. ANI के मुताबिक, चतरगला इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर के दौरान घायल हुए लोगों को भादेरवाह स्थित उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

3. कठुआ के गांव पर हमला करने वाला आतंकी ढेर

डोडा से पहले मंगलवार शाम को आतंकियों ने कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के एक गांव पर हमला किया. आतंकियों की फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. हालांकि पुलिस अफसरों ने एक नागरिक के घायल होने की बात कही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने तत्काल इलाके को सील करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया. कई घंटे की फायरिंग के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया है. घायल नागरिकों का हीरानगर अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker पद पर नीतीश-नायडू में कौन पड़ेगा ज्यादा भारी, क्या BJP निकाल पाएगी बीच की राह? 


4. कठुआ में दूसरे आतंकी की ड्रोन से चल रही तलाश

ADGP अनंत जैन ने कहा, 'हीरानगर में एक आतंकी मारा गया है. दूसरे आतंकी के इसी इलाके में छिपे होने की ख़बर है. सर्च ऑपरेशन जारी है. एक नागरिक के घायल होने की सूचना मिली है. इसके अलावा कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिन पर ध्यान न दें.' फरार आतंकी को तलाश करने के लिए सुरक्षा बल इलाके में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही फरार आतंकी को दबोच लिया जाएगा.

5. पाकिस्तानी हैं कठुआ में हमला करने वाले आतंकी

कठुआ में गांव में फायरिंग करने वाले दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो सीमापार से घुसपैठ कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में घुसे हैं. गांव से गुजरने के दौरान उन्होंने फायरिंग की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के ADG आनंद जैन ने एक के बाद एक आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने नाम लिए बिना कहा,'यह हमारा शत्रु पड़ोसी है, जो हमेशा हमारे देश का शांतिपू्र्ण वातावरण नष्ट करने की कोशिश करता रहता है. यह (हीरानगर आतंकी हमला) ताजा घुसपैठ का नतीजा मालूम हो रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir Terror Attack updates terrorist encounter in kathua doda after reasi latest news in hindi
Short Title
जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे में तीसरा आतंकी हमला, डोडा में एनकाउंटर जारी, कठुआ में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Doda Terror Attack में घायल स्थानीय नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो- ANI)
Caption

Doda Terror Attack में घायल स्थानीय नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे में तीसरा हमला, डोडा में एनकाउंटर जारी, कठुआ में आतंकी ढेर

Word Count
818
Author Type
Author