Jammu And Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर से आतंकियों ने घात लगाकर बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों पर हमला किया है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है, जबकि दो से तीन अन्य आतंकवादियों के अभी इलाके में और छिपे होने की आशंका है. इसके चलते पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह हमला दिल्ली में रविवार को हुई उस हाई लेवल मीटिंग के ठीक बाद हुआ है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में पैदा हुई आतंक की इस नई खेप का सफाया करने के निर्देश दिए हैं.

गांव की तलाशी के दौरान किया हमला

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में ताजा आतंकी हमलों के बीच बांदीपोरा जिले के अरगाम में कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस की जॉइंट टीम ने गांव की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी के बाद गांव के एक-एक घर की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. कुछ देर तक आपस में फायरिंग होने के बाद गोलियों की आवाज थम गई. सुरक्षा बलों को आगे बढ़ने पर एक आतंकी की लाश मिली है, जबकि कई अन्य के फरार होने के सबूत मिले हैं.


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Terror Attack: 72 घंटे में तीसरा हमला, डोडा में एनकाउंटर जारी, कठुआ में आतंकी ढेर, 5 पॉइंट में ताजा अपडेट 


इलाके में ड्रोन से किया जा रहा सर्च

अरगाम में एनकाउंटर के बाद फरार हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. साथ ही बुलेटप्रूफ वाहनों के जरिये भी पूरे इलाके में गश्त की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Doda Terror Attack: डोडा में दो दिन में दो हमले, 4 आतंकियों के स्कैच जारी और इनाम घोषित, जानें 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट


पीएम मोदी से शपथ ग्रहण से शुरू हुए थे आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की मौजूदा सीरीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के दिन 9 जून से शुरू हुई थी, जब आतंकियों ने रियासी जिले में शिवखोड़ी से वैष्णो देवी धाम के लिए कटरा जा रही बस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस फायरिंग के बाद बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग घायल हुए थे. इसके बाद कठुआ जिले में आतंकियों की सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई थी, जबकि डोडा में सुरक्षा बलों के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर हमला करने के बाद फिर एक जगह और हमला किया गया था. 


यह भी पढ़ें- Kathua Terror Attack: कठुआ में दोनों आतंकी ढेर, घायल CRPF जवान भी शहीद, बरामद सामान ने जोड़े पाकिस्तान से तार 


पाकिस्तान से घुसे आतंकी हैं इन हमलों के पीछे

जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई आतंकी हमलों की ताजा सीरीज के पीछे स्थानीय आतंकियों का हाथ नहीं है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इसके पीछे पाकिस्तान से घुसपैठ करके भारत में घुसे लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी हैं, जिनमें अबु हमजा, इस्माइल फौजी आदि शामिल हैं. इन आतंकियों का मकसद जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर अशांत इलाका घोषित कराना है.


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Terror Attack: रियासी बस हमले के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित, पाकिस्तान में भी पलटवार का खौफ 


दिल्ली में रविवार को हुई है हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक हाईलेवल मीटिंग की गई है. इस मीटिंग में आगामी अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई है. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में पैदा हुए ताजा आतंकी माहौल को खत्म करने का टारगेट दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and kashmir terror attack updates bandipora encounter indian army killed terrorist latest news in hindi
Short Title
जम्मू-कश्मीर में फिर टैरर अटैक, जवाबी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ड्रोन से चल रहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bandipora Encounter: फरार आतंकियों की तलाश में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
Caption

Bandipora Encounter: फरार आतंकियों की तलाश में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में फिर टैरर अटैक, जवाबी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

Word Count
740
Author Type
Author