Jammu And Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लगातार एनकाउंटर के बावजूद आतंकी हमले नहीं थम रहे हैं. आतंकियों ने बुधवार को भारतीय प्रादेशिक सेना (Indian Territorial Army) के एक जवान को गोली मारकर घायल कर दिया है. यह आतंकी हमला दक्षिण कश्मीर के त्राल में अंजाम दिया गया है. छुट्टी पर अपने घर आए जवान को आतंकियों की गोली पैर में लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
त्राल के सोफीगुंड में हुई है घटना
आतंकियो ने पुलवामा जिले के त्राल के सोफीगुंड अरिपाल इलाके में आतंकी हमले को अंजाम दिया है. सोफीगुंड अरिपाल निवासी मुश्ताक अहमद सोफी का बेटा डेलहैर मुश्ताक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इसी दौरान आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. बचने की कोशिश में उसके पैर में गोली लगी. मुश्ताक जम्मू-कश्मीर टेरिटोरियल आर्मी में तैनात है और छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ है. मुश्ताक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस बीच सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, छुट्टी पर आए सेना के जवान को गोली मारी, सर्च ऑपरेशन शुरू