Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच एक बड़ी सफलता सुरक्षा बलों को हाथ लगी है. बांदीपोरा जिले में सोमवार को आतंकी हमले के बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर कर दिया गया है. इस आतंकी की पहचान सुरक्षा बलों ने उमर अकबर लोन के तौर पर की है, जो घाटी में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा (LeT) के कमांडर के तौर पर एक्टिव था. इस बात की पुष्टि सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह की है. उधर, जम्मू-कश्मीर में धार्मिक अमरनाथ यात्रा को लेकर भी हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है. अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होनी है, जिसमें इस बार आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें- Jammu And Kashmir Terror Attack: बांदीपोरा में टैरर अटैक, जवाबी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन


इंटेलिजेंस की सूचना पर शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन

भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की जॉइंट टीम का बांदीपोरा में 16-17 जून की दरम्यानी रात आतंकियों से एनकाउंटर शुरू हुआ था. सुरक्षा बल इसी एनकाउंटर के दौरान लश्कर कमांडर को ढेर करने में सफल रहे हैं. राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के कमांडर 3 सेक्टर विपुल त्यागी के मुताबिक,'हमें कुछ समय से लगातार बांदीपोरा के अरगाम एरिया में लगातार आतंकियों के एक्टिव होने की रिपोर्ट मिल रही थी. हम इसे लेकर पूरे इलाके को अपनी निगरानी में रखे हुए थे. इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर हमने 16-17 जून की दरम्यानी रात में जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसी दौरान हमारी एंबुश पार्टी को कुछ संदिग्ध गतिविधिया दिखी. एंबुश पार्टी ने आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी उमर लोन मारा गया है.'


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir Terror Attack: 72 घंटे में तीसरा हमला, डोडा में एनकाउंटर जारी, कठुआ में आतंकी ढेर, 5 पॉइंट में ताजा अपडेट  


2018 से निशाने पर था भारतीय सेना के

कमांडर विपुल त्यागी ने बताया कि उमर लोन साल 2018 से निशाने पर था. उमर 2018 में एक्टिव कैटेगरी-1ए टैररिस्ट तय किया गया था. उमर फिलहाल लश्कर-ए-ताइबा (LeT) और TRF से जुड़ा हुआ था. तभी से वह भारतीय सेना के निशाने पर था. उमर लोन घाटी में बहुत सारी आतंकी गतिविधियों में शामिल था. इनमें नए आतंकी भर्ती करना, OGW नेटवर्क चलाना और अवैध तरीके से हत्याएं कराना शामिल है. उसे खत्म करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा सकता है. त्यागी ने कहा,'पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने हाई ऑपरेशनल मोमेंटम बनाकर रखा है, जिसके चलते हमें कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं और कुछ पुराने आतंकियों को खत्म करने में हम सफल रहे हैं. इस काम में हमें जनता की तरफ से भी पूरा सहयोग मिला है.'


यह भी पढ़ें- Kathua Terror Attack: कठुआ में दोनों आतंकी ढेर, घायल CRPF जवान भी शहीद, बरामद सामान ने जोड़े पाकिस्तान से तार  


टारगेट किलिंग का एक्सपर्ट था उमर लोन

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, 'उमर लोन टारगेट किलिंग का एक्सपर्ट था. वह कश्मीर घाटी में दूसरे राज्यों के मजदूरों, कर्मचारियों और टूरिस्ट्स को टारगेट बनाकर उनकी हत्या करने या कराने का काम कर रहा था. हालिया सालों में इस तरह की हत्याओं में संख्या बढ़ी है. ऐसे में उसका एनकाउंटर होना एक बड़े सिरदर्द को कम कर सकती है.'


यह भी पढ़ें- Doda Terror Attack: डोडा में दो दिन में दो हमले, 4 आतंकियों के स्कैच जारी और इनाम घोषित, जानें 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट 


अमरनाथ यात्रा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा बलों ने किया मॉक ड्रिल

जम्मू-कश्मीर में हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से शुरू हो रही है. राज्य में हालिया आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के चलते इसे लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा बलों के साथ ही यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इसे लेकर एक मॉक ड्रिल भी की है, जिसें यात्रा के दौरान आतंकी हमला होने पर उससे निपटने की कवायद की गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir terror attack bandipora encounter LeT commandor killed by Indian Army amarnath yatra alert
Short Title
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में टारगेट किलिंग एक्सपर्ट लश्कर कमांडर ढेर, अमरनाथ या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Terror Attack in Jammu and Kashmir
Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में टारगेट किलिंग एक्सपर्ट लश्कर कमांडर ढेर, अमरनाथ यात्रा को लेकर हाई अलर्ट

Word Count
790
Author Type
Author