डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में टारगेट किलिंग की घटनाएं थम नहीं रही हैं. अनंनाग जिले में शनिवार को आतंकियों (Terrorist) ने दो बाहरी मजदूरों (Migrant Laborers) को गोली मार दी. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है. पुलिस ने ट्वीट किया, ‘अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय श्रमिकों को गोली मारकर घायल कर दिया है.' मजदूर कहां के रहने वाले हैं फिलहाल इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- लद्दाख पर बोले आर्मी चीफ- चीन कहता कुछ और करता कुछ है, हालात स्थिर लेकिन अप्रत्याशित हैं

यूपी के 2 मजदूरों पर किया था ग्रेनेड से हमला
गौरतलब है कि घाटी में आतंकवादी लगातार प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले आतंकियों ने बीते 18 अक्टूबर को शोपियां में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूरों पर ग्रेनेड फेंककर उनकी हत्या कर दी थी. ये दोनों मजदूर टिन शेड में शो रहे थे. इस घटना से पहले जम्म-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शोपियां दौरे पर जाने वाले थे, उससे पहले ही आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- चीन को रोकने के लिए आर्मी चीफ ने बताया फॉर्मूला, ड्रैगन से मुकाबले के लिए मजबूत हो बुनियादी ढांचा

मजदूरों को लगातार निशाना बन रहे आतंकी
इससे पहले 2 सितंबर को आतंकियों ने बंगाल के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था. कश्मीर में आतंकी लगातार बाहरी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. पंजाब, बिहार और बंगाल के मजदूरों को आंतकियों ने पहले भी कई बार निशाना बनाया है. इसके अलावा आतंकी कश्मीरी पंड़ितों को भी टारगेट कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu and Kashmir Target killing is not stopping 2 outside laborers shot again in Anantnag
Short Title
जम्मू-कश्मीर ने अनंतनाग में फिर 2 बाहरी मजदूरों को गोली मारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kashmir
Caption

Kashmir 

Date updated
Date published
Home Title

कश्मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग! अनंतनाग में फिर 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मारी