Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए एक नई कवायद शुरू की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर उन आतंकियों की संपत्तियां जब्त करनी शुरू कर दी हैं, जो जम्मू-कश्मीर के निवासी होने के बावजूद पाकिस्तान भाग गए हैं और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में छिपकर वहीं से जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसे 36 आतंकियों की पहचान की है, जिन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है. अब इन आतंकियों की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इनमें किश्तवाड़ जिले के भी 11 आतंकी है, जिनमें से 7 आतंकियों की संपत्ति शुक्रवार को जब्त कर ली गई है.

NIA कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई
पाकिस्तान में रहकर भारत में आतंकवाद फैलाने में मदद कर रहे आतंकियों की संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश NIA की स्पेशल कोर्ट ने दिया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राज्य में आतंकवाद (Terrorism in Jammu-Kashmir) काबू करने के लिए यह कार्रवाई शुरू की है. किश्तवाड़ जिले के 7 आतंकियों की संपत्ति राजस्व अधिकारियों की मदद में जब्त करने के बाद जिला प्रशासन को सौंप दी गई है.

इन आतंकियों की संपत्ति की गई है जब्त
जम्मू्-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले इकोसिस्टम को ध्वस्त करने की कवायद के तहत संपत्ति जब्त की गई है. इस कार्रवाई पर सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय की नजर है. किश्तवाड़ में जिन आतंकियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें इम्तियाज अहमद उर्फ दाऊद, बशीर अहमद मुगल उर्फ रजब उर्फ सैफुल्लाह, शहनवाज कंठ उर्फ मुन्ना उर्फ उमर, मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल, शहनवाज उर्फ नईम, नईम अहमद उर्फ आमिर उर्फ गाजी, और जाविद हुसैन गिरी उर्फ मुजामिल शामिल हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jammu and kashmir police seized 7 fugitive terrorists properties in kishtwar who hide in pakistan occupied kashmir read jammu and kashmir news
Short Title
Pakistan में ठिकाना, Jammu and Kashmir में संपत्ति, जानिए 7 भगोड़े दहशतगर्दों की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu And Kashmir
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में ठिकाना और जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी, एक फैसले ने तोड़ी ऐसे भगोड़े आतंकियों की कमर?

Word Count
310
Author Type
Author
SNIPS Summary
Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए एक नई कवायद शुरू की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर उन आतंकियों की संपत्तियां जब्त करनी शुरू कर दी हैं, जो जम्मू-कश्मीर के निवासी होने के बावजूद पाकिस्तान भाग गए हैं और PoK में छिपकर वहीं से जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैला रहे हैं. ऐसे 7 आतंकियों की संपत्ति जब्त कर ली गई है.
SNIPS title
पाकिस्तान में ठिकाना और जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने वालों की टूटी कमर