Sonmarg Fire: जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट सोनमर्ग के मेन मार्केट में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई. एक रेस्टोरेंट से शुरू हुई आग तेजी से मार्केट की अन्य दुकानों और होटलों में फैल गई. आग लगने के कारण टूरिस्ट्स में भगदड़ मच गई. आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं मीलों दूर से भी दिखाई दे रहा है. आग की चपेट में आकर करीब 20 दुकान खाक हो गई हैं. अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सोनमर्ग जिला प्रशासन के मुताबिक, मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां लगाई गई हैं.

आग लगने का कारण नहीं चला है अब तक पता
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, आग की शुरुआत सोनमर्ग मार्केट में मौजूद होटल सौनसार से शुरू हुई थी. मार्केट में आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चला है. गांदेरबल के डिप्टी कमिश्नर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में कहा,'गुंड कंगन फायर सर्विसेज के जवान आर्मी, SDRF और स्थानीय नागरिकों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां लगाई गई हैं. आग को ज्यादा भड़कने से रोकने की कोशिश की जा रही है.'

मुख्यमंत्री ने ली पूरी घटना की जानकारी
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन से ली है. उन्होंने कहा कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा,'सोनमर्ग मार्केट में भीषण आग लगी की घटना से दुखी हूं. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद पहुंचायी जा सके. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों और व्यापारियों के साथ है. यह कठिन समय है. हम आपके साथ एकजुटता से खड़े हुए हैं और आपकी रिकवरी के लिए सभी प्रयास करेंगे.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jammu and Kashmir Fire Updates Massive Fire Breaks Out In sonmarg market in ganderbal many shops burned sky filled with smoke Read Jammu and Kashmir News
Short Title
सोनमर्ग बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकान जली, टूरिस्ट्स में मची भगदड़, मीलों दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonmarg Fire
Date updated
Date published
Home Title

सोनमर्ग बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकान जली, टूरिस्ट्स में मची भगदड़, देखें Video

Word Count
362
Author Type
Author